राष्ट्रीय

ममता पूरब की शेरनी है: गुलाम नबी
05-May-2021 8:22 PM
ममता पूरब की शेरनी है: गुलाम नबी

नई दिल्ली, 5 मई | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने टीएमसी सुप्रीमो को पूरब का शेरनी बताया है। ट्वीट के जरिये राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता ने कहा, ' वह वास्तव में पूरब की शेरनी है। ममता के लिए लड़ाई और सभी बाधाओं के बावजूद भारी जीत के लिए मेरी हार्दिक बधाई। 

राज्य के चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के बाद कांग्रेस नेता टीएमसी प्रमुख की तारीफ कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने ममता बनर्जी को झांसी की रानी (अंग्रेजों से लड़ने वाली रानी) भी कहा।

एक अन्य पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, "ममता दीदी की जीत राहत और सुकून देने वाली है। बलिदान के बावजूद हमें, कांग्रेस को धैर्य रखना होगा, लेकिन दोनों के लिए, वास्तव में कई अन्य लोगों के लिए भाजपा को स्थायी चुनौती देने के लिए ड्राइंग बोर्ड पर लौटने की जरूरत है।"

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव में शून्य स्कोर किया और अपने गढ़ भी खो दिए, जबकि पार्टी ने कहा है कि वह निश्चित रूप से सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के चुनावों में हारने के बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी परिणामों का अध्ययन करेगी, गलतियों को सुधारेगी और पाठ्यक्रम में सुधार करेगी।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news