कारोबार

एकात्म मानवतावाद सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा के कार्यकर्ता जनसहयोग में जुड़े-मूणत
05-May-2021 1:37 PM
एकात्म मानवतावाद सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा के कार्यकर्ता जनसहयोग में जुड़े-मूणत

रायपुर, 5 मई। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता राजेश मूणत ने बताया कि एकात्म मानवतावाद सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा के कार्यकर्ता इस कोरोनाकाल में भी हर शहर में कुछ न कुछ जनसहयोग के कार्य कर हर वर्ग से लगातार जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में कोरोना में बढ़ते प्रकोप के बीच 9 अप्रैल से कई प्रमुख बड़े शहर बंद पड़े हैं। 

श्री मूणत ने बताया कि ऐसे में शहर में कई ऐसे वर्ग भी हैं जैसे प्रायवेट जॉब कर अकेले रहने वाले युवक युवती बाहर से शहर रहकऱ इलाज कराने वाले ग्रामीणजन गार्ड का काम करने वाले रिक्शाचालक ठेला चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब निम्न वर्ग के लोग बाहर से आकर घूमने वाले बंजारे प्रवृत्ति के लोग के साथ इस बार कई ऐसे भी परिवार हैं जिनके घर में 2 से 4 संक्रमित हो गए और भोजन बनाने वाले की कमी है  ऐसे में गर्म ताजा पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठन एवं समाज सेवकों को द्वारा छोटे स्तर पर जारी था।

श्री मूणत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ा संघठन है जिसके हज़ारों लाखों कार्यकर्ता हैं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इस बार भी भारतीय जनता पार्टी रायपुर पश्चिम विधानसभा ने सबसे पहले मानवता के सिद्धांत के तहत अपने 4 मंडलों में पंडित दीनदयाल रसोई की स्थापना की है जिनमें आज लगातार 9 वें दिवस लगभग 5 हज़ार भोजन के पैकेट बनाकर शहर के दूर दराज के एवं मेकाहारा एम्स स्टेशन बस स्टैंड सहित चौक चौराहों पर भूखे जरूरत मंद लोगों की दोनों वक्त का गर्म भोजन पानी जरूरतमंदों का खयाल रखते हुए विभिन्न कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर पूरे शहर में वितरण करना सुनिश्चित किया गया ।

श्री मूणत ने बताया कि इसी के साथ बढ़तें कोविड संक्रमण से पीडित होम आइसोलेशन में रह रहे निम्न गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की सूचना एकत्र कर उनको आवश्यकता अनुसार गर्म भोजन के साथ भाप सेंकनें की मशीन एन 95 मास्क उपलब्ध कराने हेतु अब तक 20 हज़ार एन 95 मास्क और 5 हज़ार वेपोराइजऱ मशीन अपने 4 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री पदाधिकारी तक पहुंचाएं जा चुके हैं यह सब नि:शुल्क आवश्यकता वाले परिवारों को उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news