राष्ट्रीय

कांग्रेस नेताओं ने बंगाल में पार्टी की हार को नजरअंदाज कर की ममता की तारीफ
04-May-2021 10:27 PM
कांग्रेस नेताओं ने बंगाल में पार्टी की हार को नजरअंदाज कर की ममता की तारीफ

नई दिल्ली, 4 मई | ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को सत्ता पर काबिज होने से रोक दिया, तो कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देने के लिए अभिभूत नजर आई। जबकि कई कांग्रेसी नेताओं ने इस बात पर हैरानी जताई कि कांग्रेस को अपनी हार का गम नहीं, बल्कि वह भाजपा के नुकसान में खुश है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने ममता को झांसी की रानी (अंग्रेजों से लड़ने वाली रानी) भी कहा। कुछ नेता खुश हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी को चेताया है। सलमान खुर्शीद ने कहा, "ममता दीदी की जीत राहत और सुकून देने वाली है। बलिदान के बावजूद हमें, कांग्रेस को धर्य रखना होगा। लेकिन दोनों के लिए, वास्तव में कई अन्य लोगों के लिए भाजपा को स्थायी चुनौती देने के लिए ड्राइंग बोर्ड पर लौटने की जरूरत है।"

कांग्रेस की खुशी का कारण भाजपा की हार है, लेकिन कुछ ने कहा कि कई टीएमसी नेता युवा कांग्रेस के साथ थे और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान पार्टी के कई नेताओं के साथ काम किया है और साथ ही पार्टी ने अपनी हार में उम्मीद देखी है कि यदि कड़ी मेहनत की जाए तो भाजपा को हराया जा सकता है। 

लेकिन कुछ लोग रागिनी नायक की तरह सोचते हैं, "जब तक पार्टी के नेता कब तक भाजपा की हार में खुश होते रहेंगे।" निवर्तमान विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी थी और 2016 में इसने 44 सीटें जीती थीं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिल्कुल सीधी बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ट्विटर और फेसबुक से बाहर आना चाहिए और सड़कों पर उतरना चाहिए, शायद यह अवसर है।

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव में शून्य स्कोर किया और अपने गढ़ भी खो दिए, हालांकि पार्टी ने कहा है कि वह निश्चित रूप से सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य के चुनावों में हारने के बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी परिणामों का 'अध्ययन' करेगी, गलतियों को सुधारेगी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बयान पढ़ा था, "कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से परिणामों और सभी कारणों का अध्ययन निष्ठापूर्वक करेगी और हम अपनी गलतियों को सुधारने और कोर्स में उचित लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सुरजेवाला ने कहा कि "लोकतंत्र में लोगों का जनादेश अंतिम शब्द है। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लोगों ने अगले पांच वर्षों के लिए अपना लोकतांत्रिक जनादेश दिया है। हम फैसले को विनम्रता और जिम्मेदारी की भावना के साथ स्वीकार करते हैं।"

बयान में कहा गया है कि "पार्टी असम, केरल, पुदुचेरी और पश्चिम बंगाल में चुनाव हार गई है, लेकिन हमने अभूतपूर्व आपदा के इन समय में लोगों की आवाज बनने के लिए न तो अपना मनोबल खोया है और न ही अपना संकल्प भूले हैं।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news