कारोबार

यूजी-पीजी गैर के लिए वीआईटी-एपी विवि की मेरिट छात्रवृत्ति
03-May-2021 6:37 PM
यूजी-पीजी गैर के लिए वीआईटी-एपी विवि की मेरिट छात्रवृत्ति

विजयवाड़ा, 3 मई। डॉ. जी. विश्वनाथन, संस्थापक और चांसलर, वीआईटी ने जीवी मेरिट छात्रवृत्ति की घोषणा की। राजेश्वरी अम्मल मेरिट छात्रवृत्ति का उद्देश्य बीबीए, बी.कॉम, लॉ, बी.एससी जैसे गैर-इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले योग्यताधारी है।  बी.ए. शैक्षणिक वर्ष 21-22 से स्नातकोत्तर विद्यार्थी पात्र होंगे।

डॉ.एस.वी. वीआईटी-एपी के वाइस चांसलर कोटा रेड्डी ने बताया कि जीवी मेरिट स्कॉलरशिप देश भर के किसी भी बोर्ड टॉपर के लिए है। इस छात्रवृत्ति के तहत, प्रवेशित उम्मीद्वार को यूजी कार्यक्रम के सभी वर्षों के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्होंने राजेश्वरी अम्मल योग्यता छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए पात्रता मानदंड भी कहा, उम्मीदवार को देश भर के किसी भी राज्य से जिला टॉपर होना चाहिए। प्रवेशित उम्मीदवार डिग्री कार्यक्रम के सभी वर्षों के लिए ट्यूशन शुल्क पर 50त्न छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। यदि जिला टॉपर एक लडक़ी है, तो उसे 75 प्रतिशत छात्रवृत्ति के रूप में अतिरिक्त 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी।

वीआईटी-एपी के उपाध्यक्ष डॉ. सेकर विश्वनाथन ने कहा कि सभी भर्ती उम्मीदवारों के लिए पीजी मेरिट स्कॉलरशिप 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ, जो यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 9.0 / 90 प्रतिशत या उससे अधिक (जो भी लागू हो) का सीजीपीए हासिल कर चुके हैं। और योग्यताधारी यूजी परीक्षा में 8.0/ 80प्रतिशतया उससे अधिक (जो भी लागू हो) का सीजीपीए हासिल करने वाले प्रवेशित उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत की मेरिट छात्रवृत्ति इस श्रेणी के तहत, एक 25प्रतिशत छात्रवृत्ति एक लडक़ी उम्मीदवार बनाने के लिए दी जाएगी यह 75 प्रतिशत छात्रवृत्ति के रूप में।

वीआईटी-एपी के रजिस्ट्रार डॉ। सीएल शिवकुमार ने कहा कि इन मेरिट स्कॉलरशिप का लाभ गैर-इंजीनियरिंग कार्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से लिया जा सकता है। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है। अधिक जानकारी के लिए, 222.1द्बह्लड्डश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाएं या ई-मेल से प्रवेशञ्च1द्बह्लड्डश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ पर करें या 7901091283 पर कॉल करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news