कारोबार

मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में गेस्ट लेक्चर
02-May-2021 6:16 PM
मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में गेस्ट लेक्चर

रायपुर, 2 मई। मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी, मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति गजराज पगारिया, प्रति उपकुलपति दीपिका ढांडजी, महानिदेशक  प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडाजी, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम व्याख्याता कामेश साहू जो कि मैट्स यूनिवर्सिटी क़े भूतपूर्व छात्र रहे है का स्वागत किया ।

कामेश साहू ने E-Commerce & Handcrafted Fashion in India  विषय परचर्चा किया चर्चा की शुरुवात अपने परिचय देते हुए किया। वे अपने आप को अभी भी मैट्स यूनिवर्सिटी क़े छात्र MATSONIAN मानते हैं। उसके बाद  Head of Buying & Sourcing in UDAAN कहते है उन्होंने मैट्स से जुडी कुछ यादें शेयर किया जैसे इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल टूर फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ क़े बारे में बताया।  12 वर्ष का फैशन इंडस्ट्री में एक गतिशील प्रोफेशनल होने के साथ साथ विश्व के चिर परिचित ऑनलाइन शॉपिंग साइट Myntra, Reliance Trends, Aditya Birla and Fabindia में अपने महत्त्व पूर्ण योगदान दे चुके है जो बताता है की फैशन इंडस्ट्री में बिजऩेस और जॉब के विभिन्नता और अवसर बहोत है और कामेश जी अभी वर्तमान में इंडिया के सबसे बड़े B2B E-commerce platform "UDAAN" में  portfolio of Women's Ethnic and Fusion Wear for Private Label  बिजऩेस के साथ अपने कौशल का लोहा मनवा रहे है , उन्होंने अपने बारे में बताया की उन्हें फोटोग्राफी , ट्रेवलिंग और 70th  के रॉकस्टर "Pink Floyed" "Led Zeppelin" and "The Doors"  बहोत पसंद और प्रशंसक भी है उन्होंने अपने रूचि में क्रिएटिविटी को कैसे निकालना है बताया , इ - कॉमर्स बिजऩेस मॉडल को बहोत ही विस्तार पूर्वक समझाया , अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे और कस्टमर के डिमांड को कैसे समझा जा सकता है , सेल्लिंग तकनीक उसके बाद जितने भी सोशल मिडिया जैसे कीAmazon, flipcart , snapdeal , Myntra का आतंरिक प्रोसेस के बारे में समझाया की वो कैसे काम करता है सस्टेनेबल फैशन , इकोफ्रैंडली फैशन के  vfbvFfcdcdsd अंत में कामेश जी ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार, अपनी कड़ी मेहनत, और मैट्स यूनिवर्सिटी को दिया

मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति  गजराज पगारिया ने कहा कि ये सिर्फ एक लेक्चर नहीं है ये आने वाले फैशन डिज़ाइनर के लिए सफलता की कुंजी है बहोत ही गर्व की बात है की कामेश जी मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी के बैच 2004-2007 के भूतपूर्व छात्र है और इस मुकाम में पहुच के अपने साथ साथ मैट्स यूनिवर्सिटी को भी गौरवान्वित होने का अवसर दिया है और सबसे बड़ी गर्व की बात तो ये है की आज जिनसे उन्होंने सीखा आज उन्ही के सामने अपने सफलता का अनुभव साझा कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news