ताजा खबर

कोरोना: श्मशान कर्मचारियों का बुरा हाल, शवदाह के लिए लंबा इंतज़ार
14-Apr-2021 3:56 PM
कोरोना: श्मशान कर्मचारियों का बुरा हाल, शवदाह के लिए लंबा इंतज़ार

-कीर्ति दुबे

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर साल 1918 में आए स्पैनिश फ़्लू की कहानी दोहराती हुई दिख रही है.

साल 1918 के अप्रैल-मई महीने में स्पैनिश फ़्लू की पहली लहर आई, जो यूरोप के कई देशों में फैली. लेकिन धीरे-धीरे से फ़्लू कम होता गया, लगा मामला ख़त्म होने वाला है, लेकिन ये 'तूफ़ान आने से पहले की ख़ामोशी' जैसी थी.

अगस्त, 1918 में स्पैनिश फ़्लू का एक नया म्यूटेंट आया और ये इतना ख़तरनाक साबित हुआ कि किसी ने इसकी कल्पना तक नहीं की थी. यूरोप में ये ऐसे फैला, जैसे जंगल में आग फैल रही हो. ये तो बात थी साल 1918 की. अब ज़रा वर्तमान में आते है और बात भारत की करते हैं.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर इतनी ख़तरनाक हो चुकी है कि हर दिन औसतन डेढ़ लाख से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मरने वालों का आँकड़ा प्रतिदिन 1000 से ज़्यादा हो चुका है. मरीज़ अस्पताल में अपने इलाज का इंतज़ार कर रहे हैं और तो और दाह संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है.

ऐसे में बीबीसी ने देश के सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण वाले राज्य के शवगृहों में काम करने वाले कर्मचारियों और दाह संस्कार के लिए घंटों इंतज़ार करने वाले परिजनों से बात करके ये समझने की कोशिश की कि हालात कैसे हैं.

'एक दिन में 50 से 60 दाह संस्कार कर रहे हैं’
‘’अभी दोपहर के एक बजकर 10 मिनट हुए हैं और 22 शव अब तक जला चुके हैं, हर दिन 50 से 60 बॉडी जलाना पड़ता है. खाने का तो समझ लीजिए मैडम कि अगर किसी का शव जलने में वक़्त लगा और समय मिल गया तो उसी बीच में खा पाते हैं. छह फ़्रीज़ तो है, लेकिन लोग ज़्यादा आते हैं तो कहाँ फ़्रीज़ में जगह मिलेगी, शव के साथ बाहर लोग खड़े रहते हैं.’’

पुणे के एक सरकारी शवगृह में काम करने वाले वरुण जनगम फ़ोन पर अपनी बात जल्दी-जल्दी बोलते हैं, जैसे कम वक़्त में कितना कुछ बता देना चाहते हों. फिर कहते हैं- मैडम थोड़ा काम है, हम आपको फ़्री होकर कॉल करते हैं.

वरुण देश के उन तमाम शवगृह कर्मियों की झलक अपनी बातों से पेश कर जाते हैं, जो हर दिन, हर मिनट कोरोना से मारे गए लोगों के शव जला रहे हैं.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 60,212 नए मामले सामने आए हैं और 281 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु केरल और कर्नाटक राज्यों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है और कुल कोरोना केस का 80% मामला इन राज्यों से सामने आ रहा है, इनमें भी महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है, जहाँ अब एक मई तक कई पाबंदियाँ लगा दी गई हैं.

वरुण बताते हैं कि यूँ तो उनकी शिफ़्ट आठ घंटे रहती है, लेकिन इसके बावजूद काम इतना है कि उन्हें घंटों ओवरटाइम काम करना ही पड़ता है. हालाँकि वह उन कर्मचारियों में से हैं, जिनके पास अपना काम करने के लिए पीपीई किट उपलब्ध है.

लेकिन गुजरात के राजकोट में कोविड 19 के शवों के लिए अधिकृत श्मशान पर काम करने वाले दिनेशभाई और धीरुभाई संक्रमण से मरने वाले लोगों को बिना किसी पीपीई किट या दस्तानों के जला रहे हैं.

बीबीसी गुजराती के सहयोगी बिपिन टंकारिया को उन्होंने बताया कि कोविड से पहले यहाँ औसतन एक दिन में 12 शव आया करते थे, लेकिन अब 25 शव आते हैं.

दिनेशभाई और धीरुभाई कोरोना से मरने वालों के शव जलाते हैं, लेकिन उन्हें किसी तरह की पीपीई किट नहीं दी गई है, कभी कभी एंबुलेंस के साथ आने वाले अस्पताल के लोग उन्हें दस्ताने दे देते हैं, वरना उनके पास ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई है, जो नियमों के तहत संक्रमित शवों को जलाते वक़्त पहनना ज़रूरी है.

12 घंटों से अपनों के शवों का इंतज़ार करते लोग
श्मशान पर काम करने वाले कर्मचारी ही केवल परेशान और हताश नहीं हैं, बल्कि वो लोग, जिन्होंने महामारी में अपनों को खोया है, उनके इंतज़ार और दुख भी अंतहीन हैं, ये लोग पहले अपनों के इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाते हैं और फिर मौत हो जाने की स्थिति में उन्हें शव के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है.

दरअसल, अस्पताल भी श्मशान की स्थिति देखते हुए शवों को देरी से सौंप रहे हैं.

बीबीसी ने ऐसे ही एक परिवार से बात की. गुजरात में राजकोट के पास स्थित मोरबी से आए हुए हेमंत जादव ने बीबीसी गुजराती को बताया कि उनके रिश्तेदार के शव के लिए उन्हें 12 घंटे तक ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ा.

सोमवार को सुबह पाँच बजे वे राजकोट के सिविल अस्पताल आए और शाम के सात बजे जब वे बीबीसी से बात कर रहे थे, तब तक उन्हें अपने भाई का शव नहीं मिल सका था.

हेमंत के भाई कोरोना वायरस से संक्रमित थे और एक अप्रैल से राजकोट सिविल हॉस्पिटल में भर्ती थे. हेमंत ने बताया, ‘’फोन पर बात हुई थी तब मेरे भाई की तबीयत में सुधार आ रहा है, ऐसा हमें लग रहा था कि वो अब ठीक होकर घर आएँगे, पर उसके बाद हॉस्पिटल से फ़ोन आया कि उनका निधन हो गया है.’'

सरकारी आँकड़ों की मानें, तो बीते 24 घटों में गुजरात में 6690 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 33,000 सक्रिय मामले हैं.

ख़ासकर अहमदाबाद, सूरत और राजकोट सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर हैं. सूरत के शवगृहों में लंबी क़तारों में खड़े लोग अपनों की आख़िरी यात्रा का इंतज़ार कर रहे हैं, लोगों को टोकन दे कर घंटों लंबा इंतज़ार करवाया जा रहा है.

बीबीसी हिंदी के सहयोगी समीरात्मज मिश्र ने लखनऊ से जानकारी दी है कि यूपी में कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ख़ासकर यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण जहाँ लोगों पर क़हर बनकर टूटा है, वहीं संक्रमण से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह और सुविधाओं की कमी पड़ गई है. लखनऊ के दो घाटों के अलावा कई अन्य शहरों में भी लोगों को अपने मृत परिजनों के दाह संस्कार के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

लखनऊ के बैकुंठ धाम शवदाहगृह का आलम यह है कि दाह संस्कार के लिए लकड़ियाँ कम पड़ रही हैं और घाटों पर शवों को जलाने के लिए भी कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं. मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार का दाह संस्कार करने गए देवेश सिंह ने बताया कि उन लोगों को ख़ुद ही हर चीज़ की व्यवस्था करते हुए दाह संस्कार करना पड़ा.

लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के दाह संस्कार के लिए बैकुंठ धाम और गुलाला घाट पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत इंतज़ाम किया गया है, लेकिन इन घाटों पर सामान्य मौत वाले शवों का भी अंतिम संस्कार हो रहा है. ऐसी स्थिति में इन लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है.

बैकुंठ धाम के बाहर एंबुलेंस और गाड़ियों की भले ही लाइन लगी हो और लोग घंटों इंतज़ार कर रहे हों लेकिन नगर निगम के मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक राम नगीना त्रिपाठी इस बात से इनकार करते हैं.

वो कहते हैं, “विद्युत शवदाह गृह के अंतिम संस्कार पर एक से डेढ़ घंटे का समय सामान्य तौर पर लगता है. इसमें 45 मिनट मशीन में लगते हैं और उतना ही वक़्त सैनिटाइजेशन और तैयारी में लगते हैं. इस समय बैकुंठधाम पर दो और गुलाला घाट पर एक विद्युत शवदाह गृह हैं. इसके अलावा संक्रमित शवों को जलाने के लिए आठ-आठ अतिरिक्त लकड़ी वाले स्थल भी शुरू किए गए हैं.”

दो दिन पहले अपने एक परिजन का अंतिम संस्कार करके लौटे शक्तिलाल त्रिवेदी बताते हैं कि टोकन लेने के बावजूद उनका नंबर क़रीब छह घंटे के बाद आया और अंतिम संस्कार पूरा होते-होते दस घंटे लग गए.

लखनऊ के विद्युत शवदाह गृह में काम करने वाले एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि आँकड़े चाहे जो हों, लेकिन लखनऊ के दोनों घाटों पर कोरोना संक्रमण से मरने वालों के शव उससे कहीं ज़्यादा आ रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि सोमवार को इस तरह के 100 से भी ज़्यादा शवों का दाह संस्कार किया गया.

हालांकि क्रिमोटोरियम में दर्ज सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़, लखनऊ में सोमवार को कोरोना से जान गँवाने वाले 77 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बैकुंठ धाम पर 40 और गुलाला घाट पर 37 लोगों का दाह संस्कार हुआ.

वहीं यूपी सरकार के सोमवार के आँकड़े कहते हैं कि इस दिन 72 लोगों की संक्रमण से मौत हुई और 13,685 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news