कारोबार

फिक्की ने वैक्सीन निर्माताओं को प्रोत्साहन देने की सिफारिश की
13-Apr-2021 7:53 PM
फिक्की ने वैक्सीन निर्माताओं को प्रोत्साहन देने की सिफारिश की

नई दिल्ली, 13 अप्रैल| उद्योग संगठन फिक्की ने सुझाव दिया है कि सरकार को देश में कोविड -19 वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए वैक्सीन निर्माताओं को प्रोत्साहन प्रदान करना चाहिए। उद्योग संगठन ने एक बयान जारी करते हुए टीके के निर्माताओं को समर्थन देने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) के तरह की योजना के तहत वित्तपोषण करने की सिफारिश की है।

यह देखते हुए कि टीका निर्माताओं को उत्पादन के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की तत्काल आवश्यकता है, फिक्की ने कहा, "चूंकि सरकार द्वारा टीकों की लागत पर मूल्य की एक सीमा लगा दी गई है, इसलिए टीका निर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने के लिए उचित प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।"

उद्योग संगठन ने यह भी कहा कि कई राज्य पिछले कुछ दिनों से कोविड के टीकों की कमी का सामना कर रहे हैं, जिनमें पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार शामिल हैं।

फिक्की ने कहा, "अगस्त 2021 तक भारत प्राथमिकता वाले 30 करोड़ की आबादी का टीकाकरण करने का इरादा रखता है। देश में 10.85 करोड़ लोगों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक लगने और प्रतिदिन 30 लाख टीकाकरण करने की मौजूदा दर को ध्यान में रखते हुए हमें प्राथमिकता समूह वाले लोगों को टीके की दो खुराक देने के लिए 38 करोड़ से अधिक टीके के खुराक की आवश्यकता होगी।"

इसने आगे कहा कि सरकार को उन निर्माताओं के लिए भी तत्काल और पर्याप्त अनुदान और सब्सिडी का प्रावधान करने की आवश्यकता है, जो देश में पहले से ही कोविड टीकों का विकास या निर्माण कर रहे हैं।

उद्योग जगत की ओर से फिक्की ने इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news