राष्ट्रीय

देश में कल 71 हजार स्थानों पर कोरोना टीकाकरण होगा, राज्यों में डेढ़ करोड़ से अधिक टीके की डोज उपलब्ध
13-Apr-2021 7:18 PM
देश में कल 71 हजार स्थानों पर कोरोना टीकाकरण होगा, राज्यों में डेढ़ करोड़ से अधिक टीके की डोज उपलब्ध

नई दिल्ली, 13 अप्रैल:  कोरोना वायरस संक्रमण के हालात का जायजा लेने के लिए 53 सेंट्रल टीम जिलों में हैं. महाराष्ट्र में 24.66% वीकली पॉजिटिविटी दर है. आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट का प्रतिशत कम है. छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट 28-30% ही हो रहे हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि मोबाइल टेस्टिंग भी प्रयोग में लाया जा सकता है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि राज्यों के पास 1,67,20,693 टीके उपलब्ध हैं. अप्रैल के अंत तक के लिए पाइपलाइन में 2, 01,22,960 डोज हैं. 

भूषण ने कहा कि ''यूपी में आरटीपीसीआर टेस्ट 44% हो रहे हैं और वीकली पॉजिटिविटी में राइजिंग ट्रेंड है. पंजाब में आरटीपीसीआर टेस्ट 70% हो  रहे हैं और वीकली पॉजिटिविटी थोड़ी सी कमी के साथ अभी 8% है. कर्नाटक में आरटीपीसीआर टेस्ट 92% हो रहे हैं और वीकली पॉजिटिविटी 6.45% है. गुजरात में आरटीपीसीआर टेस्ट 48% और वीकली पॉजिटिविटी  5% से कम पर ऊपर जा रही है. मध्य प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट 73% और वीकली पॉजिटिविटी 13% है. तमिलनाडु में आरटीपीसीआर टेस्ट 98% और वीकली पॉजिटिविटी 7% ये बढ़ रही है.''

उन्होंने कहा कि ''दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट 62% और वीकली पॉजिटिविटी 8% है. हरियाणा में आरटीपीसीआर टेस्ट 91% और वीकली पॉजिटिविटी 11.5% है. केरल फिर से केस बढ़ रहे हैं. आरटीपीसीआर टेस्ट 43% है और वीकली पॉजिटिविटी 8% है.''

राजेश भूषण ने टीकों की उपलब्धता को लेकर कहा कि ''राज्यों को 13 करोड़ 10 लाख डोज दिए गए हैं. उपयोग किए गए और खराब हुए डोजों की कुल संख्या 11,43,69,677 है. राज्यों के पास 1,67,20,693 टीके उपलब्ध हैं. अप्रैल के अंत तक के लिए पाइपलाइन में 2, 01,22,960 डोज हैं.'' 

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''कल 71 हज़ार जगहों पर टीकाकरण होगा. तीसरी Vaccine अब स्पूतनिक आ गई है. यह हमें मिल गई है. विदेश में बनी Vaccine भारत आएंगी, वो यहां यूज होंगी. ब्रिज स्टडी होगी और रेगुलेटर डाटा को देखेंगे. Pfizer, moderna, J and J भी आगे हैं.''

उन्होंने कहा कि ''रेमडिसीवर इन्वेस्टिगेशनल ड्रग है, उन व्यक्तियों के लिए जो अस्पताल में दाखिल होंगे. घर में यूज नहीं करना है. जो ऑक्सीजन पर हैं अस्पताल में, उस सिचुएशन में दिया जा सकता है. यह अस्पताल में ही मिलेगा. रेसनल यूज होना चाहिए रेमडिसिवर का. इसका एक्सपोर्ट रोक दिया गया है, सुधार आ गया है, दिक्कत नहीं है. डॉक्टरों से आग्रह है कि जहां जरूरी लगे वहीं प्रिस्क्राइब कीजिए.''

वीके पॉल ने कहा कि ''5 पिलर के साथ ये लड़ाई लड़नी है. मास्क, Vaccine को क्यों नहीं अपना रहे, अपनाएंगे तो मामले गिरेंगे ही. मास्क को लेकर मुहिम चलाने की ज़रूरत है. बढ़ते हुए Curve को रोकना हमारी जिम्मेदारी है. यह देशव्यापी समस्या है.''

वीके पॉल ने कहा कि ''सेकंड वेव को संभालना है. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुछ गाइडलाइंस हैं उन्हें अपनाइए. च्यवनप्राश, हल्दी के दूध का सेवन, काढ़ा पीजिए, योग कीजिए. आयुर्वेदाचार्य से सलाह ले सकते हैं. अगली बार 'रॉकेट' स्लो हो जाएगा.''

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news