कारोबार

रायपुर सराफा एसोसिएशन ने केंद्र से 10 हजार रेमडेसीवीर मांगे
12-Apr-2021 5:10 PM
रायपुर सराफा एसोसिएशन ने केंद्र से 10 हजार रेमडेसीवीर मांगे

रायपुर, 12 अप्रैल। राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है और इस महामारी से राहत मिलने वाला रेमडेसीवीर इंजेक्शन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई, इस कारण में इसी कमी देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से तत्काल 10 हजार रेमडेसीवीर इंजेक्शन भेजने की मांग की है ताकि कोरोना के संक्रमित मरीजों को तत्काल राहत मिल सकें। 

श्री मालू ने कहा कि राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ते ही जा रही है और इसी कारण इससे राहत पहुंचने वाली इंजेक्शन रेमडेसीवीर की मांग एकदम से बढ़ गई है और कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को इससे खरीदने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा है लेकिन जब तक उनका नंबर आता है तब तक रेमडेसीवीर इंजेक्शन खत्म हो जाता है इस कारण पूरे छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की मौत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर सराफा एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से तत्काल छत्तीसगढ़ को 10 हजार रेमडेसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों तक यह इंजेक्शन तुरंत पहुंच सकें और उनकी जान बचाई जा सकें।

इसी के साथ रायपुर सराफा एसोसिएशन ने रायपुर सांसद सुनील सोनी को भी पत्र लिखकर रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कमी को दूर करने की मांग की करते हुए उन्हें अवगत कराया कि रेमडेसीवीर इंजेक्शन ही कोरोना संक्रमित मरीज को लगने के बाद ही उन्हें बचाया जा सकता है।  इस इंजेक्शन के निर्माण करने वाली कंपनी सन फार्मा से चर्चा कर तत्काल छत्तीसगढ़ में इस इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दे ताकि छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news