राष्ट्रीय

10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द या ऑनलाइन आयोजित करना चाहिए: पीएमके
10-Apr-2021 1:56 PM
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द या ऑनलाइन आयोजित करना चाहिए: पीएमके

चेन्नई, 10 अप्रैल | पीएमके (पाटली मक्कल काची) के संस्थापक एस रामदौस ने कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं और तमिलनाडु बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने की मांग की। रामदौस ने कहा कि अगर सीबीआई को परीक्षाएं आयोजित करनी ही है, तो ऑनलाइन आयोजित कर सकता है।

तमिलनाडु राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर रामदौस ने कहा कि परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए और छात्रों को स्कूल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर पास करना चाहिए।

बता दें, पीएमके और दूसरे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों को संबोधित किया था, जिसमें हजारों लोग बिना सोशल डिस्टेंसिग का पालन किये बगैर वहां जमा हुए थे। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news