कारोबार

बालको की आरोग्य परियोजना से 22 हजार को मिली प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं
10-Apr-2021 1:16 PM
बालको की आरोग्य परियोजना से 22 हजार को मिली प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं

बालकोनगर, 10 अप्रैल। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने बताया कि देश के प्रमुख एल्युमिनियम उत्पादक भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) संचालित वेदांता ग्रामीण चिकित्सालय कोरोना सहित अनेक बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

श्री पति ने बताया कि सामुदायिक विकास परियोजना आरोग्य के अंतर्गत ग्राम चुईया और परसाभाठा में स्थापित चिकित्सालयों के जरिए संयंत्र के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इन केंद्रों के जरिए जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां और चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 'आरोग्य परियोजना' के जरिए लगभग 22000 ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं दी गईं।

श्री पति ने बताया कि वेदांता ग्रामीण चिकित्सालयों की स्थापना का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार करना है। अपने इस अभियान में बालको शत-प्रतिशत सफल रहा है। वेदांता ग्रामीण चिकित्सालय आसपास के लगभग 60 हजार नागरिकों के जीवन में उम्मीद की नई रौशनी के रूप में सामने आए हैं। इस केंद्र की स्थापना की बड़ी उपलब्धि यह रही कि अब ग्रामीणों को काफी हद तक झोला छाप नीम-हकीमों से मुक्ति मिल गई है। महत्वपूर्ण यह भी है कि ये चिकित्सालय कोरोना के प्रति जागरूकता एवं उसकी रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामीणों को पाम्फलेट के जरिए घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने के महत्व, सैनिटाइजर के प्रयोग आदि से परिचित कराया जा रहा है।

श्री पति ने बताया कि चिकित्सालयों की स्थापना से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए बालको, कोरबा जैसे शहरी इलाकों में नहीं जाना पड़ता। उन्हें असुविधा से निजात तो मिली ही, समय की भी बचत होती है। मातृ-शिशु स्वास्थ्य संरक्षण के लिए टीकाकरण जैसे राष्ट्रीय अभियान के संचालन में भी काफी सुविधा हो गई है। वेदांत ग्रामीण चिकित्सालयों में बालको के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का उपचार किया जाता है। चिकित्सालयों में प्राथमिक उपचार के साथ ही तपेदिक एवं एचआईव्ही एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य विभाग के समन्वयन में संचालित किए जाते हैं। चिकित्सालयों में मलेरिया की जांच के लिए लैब स्थापित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news