राष्ट्रीय

भारोत्तोलक राखी डोप टेस्ट में फेल
09-Apr-2021 7:24 PM
भारोत्तोलक राखी डोप टेस्ट में फेल

 नई दिल्ली, 9 अप्रैल | 2019 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली राखी हल्दर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अगले सप्ताह होने वाले एशिया भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गई हैं। राष्ट्रीय स्तर के कोच ने कहा, "राखी का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने नवंबर 2020 में टेस्ट किया था लेकिन इसका नतीजा हाल ही में आया। इन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है।"

कोच ने कहा, "अगर राखी जैसी भारोत्तोलक एशिया चैंपियनशिप से पहले डोप टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो इससे उनके पिछले प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगता है।"

नाडा ने मार्च में 19 ब्लड सैंपल सहित कुल 163 डोप सैंपल लिए थे।

इस बीच, राष्ट्रीय स्तर के ग्रीको रोमन पहलवान मनीष और जूनियर पुरुष रेस वॉक 10 मीटर इवेंट में हिस्सा लेने वाले विश्वेंद्र सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। दोनों को प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news