राष्ट्रीय

अखिलेश का ऐलान डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर सपा मनाएगी दलित दीवाली
08-Apr-2021 4:25 PM
अखिलेश का ऐलान डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर सपा मनाएगी दलित दीवाली

लखनऊ, 8 अप्रैल | उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल वोट बैंक बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार घोषणाएं करते हुए दिख रहे हैं। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐलान कर कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सपा दलित दीवाली मनाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की राजनीतिक अमावस्या के काल में संविधान खतरे में है, बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नयी रोशनी दी थी, इसलिए पार्टी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती, 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, देश व विदेश में 'दलित दीवाली' मनाने का आह्वान करती है।

गौरतलब है कि अम्बेडकर जयंती को सभी राजनीतिक पार्टियां धूमधाम से मनाती हैं। सपा के इस फैसले को यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यूपी में राजनीति पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इन दिनों बसपा से बड़ी संख्या में सपा में लोगों ने ज्वाइन किया। मायावती की चाल धीमी देखकर दलितों के लिए नया विकल्प भी बनने का सपा प्रयास कर रही है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news