कारोबार

होली-रंग पंचमी पर 35 हजार करोड़ व्यापार का नुकसान - कैट
02-Apr-2021 1:48 PM
होली-रंग पंचमी पर 35 हजार करोड़ व्यापार का नुकसान - कैट

रायपुर, 2 अप्रैल। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि भारत त्योहारों की धरती है और प्रतिवर्ष देश में होली तथा रंग पंचमी जैसे बड़े त्यौहार से ही त्यौहारों की श्रंखला शुरू होती है और हर त्यौहार देश के व्यापारियों के लिए व्यापार के बड़े अवसर लाता है। 

श्री मालू ने बताया कि बड़े शहरोंकी छोटी बस्तियों तथा विभिन्न राज्यों के छोटे शहरों, कस्बों एवं गांवों में हर त्यौहार की तरह होली का त्यौहार बेहद उल्लास और उमंग से मनाया जाता है और बड़ी मात्रा में जहां छोटी रिटेल की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती हैं वहीं दूसरी ओर बड़े शहरों में थोक बाज़ारों में व्यापारी ग्राहकों का तांता लगा रहता है।

श्री मालू ने बताया कि इस बार कोरोना के तेजी से बढ़ते के कारण केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कोविड दिशानिर्देशों के सख्ती से लागू होने के कारण देश भर के राज्यों को होली और रंग पंचमी पर लगभग 35 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का बड़ा नुकसान सहना पड़ा है ! लेकिन इस बार होली पर चीन को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का नुकसान जरूर सहना पड़ा है !

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news