कारोबार

चेम्बर ने सिंहदेव से की असेसमेंट जमा करने की तिथि बढ़ाने मांग
01-Apr-2021 5:46 PM
  चेम्बर ने सिंहदेव से की असेसमेंट जमा करने की तिथि बढ़ाने मांग

रायपुर, 1 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि फार्म-18 वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की असेसमेंट की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़  में लगातार  कोरोना की वजह से व्यापारी-अधिवक्ता-चार्टर्ड एकाउंटेंट वार्षिक विवरणी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे, इन तीनों वर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  इस दौरान आवागमन भी बंद रहा, व्यवसाय भी बंद रहे, ऐसी परिस्थिति में व्यापारियों को परेशानी हुई, जिसके कारण व्यापारी वर्ग कार्य करने में असमर्थ रहे। व्यापारी वर्ग को कोरोना महामारी काल में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण असेसमेंट हेतु पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण 31 मार्च 2021 तक असेसमेंट जमा नहीं कर पाये। चेम्बर पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से आग्रह किया है कि उपरोक्त परिस्थियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों वर्षोंं के फार्म-18 प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल एवं 30-जून तक बढ़ाई जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news