कारोबार

ओप्पो 6 अप्रैल को एफ19 लॉन्च करेगा
01-Apr-2021 3:51 PM
ओप्पो 6 अप्रैल को एफ19 लॉन्च करेगा

दिल्ली, 1 अप्रैल | ओप्पो एफ 19 प्रो सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने गुरुवार को कहा कि वह 6 अप्रैल को ओप्पो एफ 19 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओप्पो एफ19 फ्लैश चार्ज के साथ एक 5000 एमएएच की बैटरी और शानदार अमोल्ड फुल एचडी प्लस पांच होल डिस्प्ले की सुविधा से लैस है।

कंपनी का दावा है कि 33 वाट फ्लैश चार्ज के साथ, ओप्पो एफ 19 केवल 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। यह 11वी3ए सोल्यूशन पर रन करता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "ओप्पो एफ19 उन युवाओं के लिए तैयार किया गया है, जो फैशनेबल और स्टाइलिश स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो न केवल कंप्लीमेंट्स हैं, बल्कि उनकी जीवनशैली को उच्च स्तर तक पहुंचाता है।"

जब फ्लैश चार्जिग समाधान और नवीनतम पेशकश की बात आती है, ओप्पो इंडस्ट्री में एक लीडर के रूप में विद्यमान है।

कंपनी ने हाल ही में एफ19प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो लॉन्च किया है, जो भारतीय बाजार में क्वाड रियर कैमरा और सुपर अमोल्ड डिस्पले के साथ उपलब्ध है।

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस के 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 25,990 है। वहीं ओप्पो एफ19 प्रो की कीमत में 21,490 रुपये है । इसी वैरियंट में 8जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज मोडल की कीमत 29,490 रुपये रखी गई है।  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news