कारोबार

रामकृष्ण केयर में पहला सफल रोटा-एबलेशन असिस्टेंड पीटीसीए
27-Mar-2021 2:05 PM
रामकृष्ण केयर में पहला सफल रोटा-एबलेशन असिस्टेंड पीटीसीए

रायपुर, 27 मार्च। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की कार्डियोलॉजी टीम ने बताया कि एक 68 वर्षीय पुरूष मरीज को हार्ट अटैक आया और कारोनार एंजीयोग्राफी की गई थी। मरीज को मिड एल.ए.डी. के आस्टियो-प्राक्सीयल बहुत अधिक केल्शियम वर्डन के कारण क्रिटिकल केल्सिफिक डबल वेसल कारोनोरी दी गई। इसके लिये वह तैयार नहीं हुआ। इसलिये मरीज के लिये रोटा-एबलेशन असिस्टेंड पीटीसीए करने का निर्णय लिया गया।

टीम ने बताया कि मरीज का 1.5 एमएम रोड बर, 6 रन्स के लिये (कुल 1 मिनट और 24 सेकंड के रन टाइम) के साथ रोटा एबलेशन एन्जियोप्लास्टी की गई जिसके परिणाम काफी अच्छे रहे। रोटा-एबलेशन की तकनीक हाई कैल्शियम बर्डन वेसेल्स की एंजियोप्लास्टी करने के लिये अत्यंत उपयोगी है। यह टेक्नालाजी रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में उपलब्ध है जहाँ छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ कार्डियोलाजी टीम, डॉ. जावेद अहमद खान(एचओडी), डॉ. प्रणय अनिल जैन शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news