कारोबार

बैंकों में लगातार छुट्टी, व्यापारियों को कठिनाइयां, केन्द्रीय वित्तमंत्री, आरबीआई गवर्नर को चेम्बर का पत्र
25-Mar-2021 11:30 AM
 बैंकों में लगातार छुट्टी, व्यापारियों को कठिनाइयां, केन्द्रीय वित्तमंत्री, आरबीआई गवर्नर को चेम्बर का पत्र

रायपुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि बैंकों में लगातार छुट्टी होने से व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को होने वाली कठिनाइयों के संबंध में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास एवं भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक को पत्र प्रेषित किया गया है।

चेम्बर पदाधिकारियों ने प्रेषित पत्र के माध्यम से बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के अधीन राष्ट्रीयकृत बैंकों में दिनांक 27 मार्च-4 अप्रैल 2021 के मध्य मात्र तीन दिन बैंकों का कार्य निष्पादित होगा। इस बीच 27 मार्च- चौथा शनिवार, 28 मार्च- रविवार, 29 मार्च- होली, अप्रेल- वार्षिक लेखाबंदी, 2 अप्रेल गुड फ्राइडे एवं 4 अप्रेल रविवार, इस तरह कुल 9 दिनों में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे।

श्री पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व होली त्यौहार होने के कारण उपभोक्ताओं एवं सूक्ष्म एवं लघु व्यापारियों द्वारा खरीदी भारी मात्रा में की जाती है। गुड फ्राइडे इसी माह होने से उपभोक्ता एवं व्यापारी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार वस्तुओं की खरीदी-बिक्री करते हैं, व्यापारी त्यौहारों को दृष्टिगत रखकर सामानों का स्टॉक जमा कर विक्रय करते हैं, जिससे खरीदी-बिक्री में इजाफा होने के कारण प्राप्त राशि को बैंकों में प्रतिदिन जमा एवं आहरण करना पड़ता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news