कारोबार

छग निजी विवि विनियामक आयोग द्वारा कलिंगा का वार्षिक निरिक्षण
24-Mar-2021 4:23 PM
छग निजी विवि विनियामक आयोग द्वारा कलिंगा का वार्षिक निरिक्षण

रायपुर, 24 मार्च। कलिंगा विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने वार्षिक निरिक्षण किया। आयोग की ओर से डॉ. शिववरण शुक्ल-अध्यक्ष, रामजी द्विवेदी-प्रभारी सचिव एवं रेखा रानी द्वारा निरिक्षण  किया गया। कलिंगा विवि कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर ने स्वागत किया गया। विवि की प्रगति पर चर्चा की गई।

कुलसचिव ने प्रेजेंटेशन के जरिए विवि की उपलब्धियों का वर्णन किया। इन्क्यूबेशन सेंटर, नवीन स्टार्ट अप योजनाएं, ऑनलाईन पाठ्य पद्धति, शोध, पेटेंट, वाचनालय की सुविधा, विद्यार्थी कल्याण योजनाएं एवं खेल कॉम्पलेक्स की स्थापना पर चर्चा हुई एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। सदस्य दल ने विवि का निरीक्षण एवं नवनिर्मित कम्प्यूटर लैब का सर्वेक्षण किया। सदस्य दल ने मूट कोर्ट, इन्क्यूबेशन इनोवेशन सेंटर, फॉर्मेसी परिसर, योग सेंटर, कम्प्यूटर लैब, सेंट्रल लाईब्रेरी, शोध केन्द्र, डीन्स ब्लॉक, कैंटीन का दौरा किया व सुविधाओं का जायजा लिया। सुविधाओं एवं कार्यप्रणाली से संतुष्ट हुए एवं आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाओं सहित रवाना हुए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news