कारोबार

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज में भारतीय लीजेंड्स की जीत, जनता ने सीएम के आयोजन को जमकर सराहा-होरा
24-Mar-2021 4:21 PM
रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज में भारतीय लीजेंड्स की जीत, जनता ने सीएम के आयोजन को जमकर सराहा-होरा

रायपुर, 24 मार्च। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरूचरण होरा ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से शुरु हुए रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज का 22 मार्च को शानदार समापन हुआ। भारतीय लीजेंड्स ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते दर्शकों को जहां रोमांचित किया, वहीं श्रीलंकाई लीजेंड्स के हाथों से जीत का सेहरा भी छिन लिया। फायनल मैच का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भरपूर लुत्फ उठाया। खेलों के प्रति उनकी उदारता की वजह से प्रदेश में इस ऐतिहासिक रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज का आयोजन हो पाया। इसका पूरा आनंद प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को मिला है।  

रोमांच से भरपूर रहा फायनल

श्री होरा ने बताया कि यूं तो रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज के दौरान खेले गए सभी मैचों का भरपूर आनंद प्रदेश की जनता ने उठाया है, लेकिन भारतीय टीम के साथ हुए सभी मैचों ने क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा उत्साहित किया। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर समझा जा सकता है कि फायनल का रोमांच कैसा होगा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 14 रनों से हार गई। इससे पहले भारतीय लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंडूलकर, युवराज सिंह और युसुफ पठान ने मैदान पर चौंकों और छक्कों की बारिश कर दर्शकों को जमकर रोमांचित किया। 

फायनल का सीएम बघेल ने उठाया लुत्फ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टेडियम में पूरे समय मौजूद रहे। उनके साथ वन एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक देवेन्द्र यादव महापौर एजाज ढ़ेबर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भी फायनल का पूरा आनंद लिया। 

बच्चों ने भी लिया पूरा आनंद

फायनल मैच का लुत्फ बच्चों ने भी जमकर उठाया। श्री होरा के परिवार के छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उनके साथ स्टेडियम की यादों को कैमरे में कैद किया गया।

ओलंपिक संघ ने जताया आभार, करेंगे इनका सम्मान

महासचिव होरा ने आयोजन की सफलता के लिए सामान्य प्रशासन एवं परिवहन सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, परिवहन आयुक्त दिपांशु काबरा, आईजी रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा, आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर रायपुर भारतीदासन, एसएसपी रायपुर अजय यादव, डीआईजी संजीव शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष पीसीसी रामगोपल अग्रवाल के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि छग ओलंपिक संघ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी के योगदान की सराहना करता है और जल्द ही सभी को सम्मानित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news