कारोबार

आईआईआईटी में दो-दिवसीय ई-समिट का समापन
22-Mar-2021 1:09 PM
आईआईआईटी में दो-दिवसीय ई-समिट का समापन

रायपुर, 22 मार्च। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि दो-दिवसीय ई-समिट के पहले संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन 19-20 मार्च को किया। ई-समिट 2021 ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल विद्यार्थियों और प्रतिभागियों के अभिनव और रचनात्मक विचारों को एक साथ लाने  एक अवसर के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम छात्रों को अपने करियर विकल्प के रूप में उद्यमिता लेने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करने का एक माध्यम बना । ई-समिट के पहले दिन की तरह ही समापन के दिन भी कई कार्यक्रम, जैसे मुख्य व्याख्यान, फायरसाइड चैट और छात्र प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए थे।

श्री कुमार ने बताया कि नवाचार सेल-आईआईआईटी नया रायपुर के उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह पटेल के स्वागत भाषण के साथ प्रात: सत्र की शुरुआत हुई। डॉ. पटेल ने सभी वक्ताओं और पैनलिस्टों को शुभकामनाएं दीं और पहले दिन के विभिन्न सत्रों का सारांश एवम समापन के दिन होने वाले सत्रों पर प्रकाश डाला। सौरभ जैन  (संस्थापक-फन-टू-डू  लैब्स वएक्स-वीपी, पेटीएम) ने कहा कि एक स्टार्टअप कैसे आपके  लिए सफलता की कहानी लिख सकता है। उन्होंने चर्चा की कि किसी भी स्टार्टअप के लिए ग्राहकों के दुख-दर्द को समझना कितना  महत्वपूर्ण हो सकता है। इसके बाद, अजिंक्य कुलकर्णी (सह-संस्थापक-ग्रोफिक्स) ने स्टार्टअप की आवश्यकता के बारे में बात की और जोर देकर कहा कि नवोदित उद्यमी अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और विभिन्न डोमेन को आजमाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news