कारोबार

हॉलमार्किंग अनिवार्यता स्थगित हो-मालू, रायपुर सराफा एसोसिएशन का पीएम को पत्र
20-Mar-2021 2:04 PM
हॉलमार्किंग अनिवार्यता स्थगित हो-मालू, रायपुर सराफा एसोसिएशन का पीएम को पत्र

रायपुर, 20 मार्च। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को कुछ समय के लिए फिर से स्थगित करने की मांग की है। आर्थिक एवं व्यवसायिक गतिविधियां एक बार फिर पूरी तरह से प्रभावित होने लग गया है। कोरोना संक्रमण के फैलाव के कारण सराफा व्यवसाय भी अत्यधिक प्रभावित हो रहा है और आगे व्यवसाय को पुन: पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए उन्हें काफी लंबा समय लग गया हैं। 

श्री मालू ने बताया कि प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि देश में जो सोने के गहनों में हालमार्किंग की अनिवार्यता लागू की जा रही है उसे फिलहाल कुछ के समय एक बार फिर से स्थगित किया जाना चाहिए ताकि जब तक व्यावसाय पूरी तरह से सामान्य परिस्थिति में न आ जाए। इससे पहले एसोसिएशन ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को स्थगित करने की मांग कर चुका हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news