कारोबार

आईआईआईटी में दो दिवसीय ई-शिखर सम्मलेन 2021
20-Mar-2021 2:02 PM
आईआईआईटी में दो दिवसीय ई-शिखर सम्मलेन 2021

रायपुर, 20 मार्च। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि अंतराष्ट्रीय सुचना एवं प्रौद्योगिकी संसथान, नया रायपुर ने 19 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रथम वार्षिक ई-शिखर सम्मलेन 2021 का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य भारत के उभरते स्टार्टअप्स, छात्रों, निवेशकों और एंटरप्रिनियोर्स को एक साथ लाना है। सम्मेलन का थीम डेयर टू बिगिन रखा गया है। 

श्री कुमार ने बताया कि ई-शिखर सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों के अंदर उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है और ऊर्जावान व्यक्तियों के साथ मिल कर एक नए और पॉजि़टिव वातावरण को स्थापित करना है, जिसके माध्यम से नए विचारों और इनोवेशन्स का निर्माण किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है और इसमें मुख्य रूप से व्याख्यान, पैनल चर्चा, फायरसाइड चैट, साथ में आईपीएल नीलामी, बिज़ क्विज, सीएक्सओ चैलेंज जैसी छात्र कम्पटीशन भी  होंगी।

श्री कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में 550 से अधिक प्रतिभागियों ने आईपीएल नीलामी के लिए पंजीकरण किया है, जबकि बी-क्विज़ प्रतियोगिता के लिए लगभग 850 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा सीएक्सओ चैलेंज के लिए 90 से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है। इस पूरे शिखर सम्मेलन में 1000 से अधिक लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news