कारोबार

बोगस पोलिंग को लेकर अलर्ट-पारवानी, एसपी और मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात
20-Mar-2021 2:00 PM
बोगस पोलिंग को लेकर अलर्ट-पारवानी, एसपी और मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात

रायपुर, 20 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह-संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज  चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य मे आज जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी निलेश मूंदड़ा ने एसपी श्री अजय यादव एवं मुख्य चुनाव अधिकारी   शिवराज भंसाली से भेंट की। 

श्री पारवानी ने इस दौरान शनिवार को होने वाले चेम्बर के अंतिम चरण के चुनाव में बोगस पोलिंग की संभावना जताते हुए एसपी श्री यादव से कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था का आग्रह किया। उन्होंने आग्रह किया कि मतदान केंद्र में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था बनाई जाये और किसी भी प्रकार बोगस पोलिंग की संभावना होने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही साथ उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली से भेंटकर उन्हें 427 नामों की सूची भी सौंपी जो अब मतदान के पात्र नहीं है। 

साथ ही साथ अंतिम दौर में जय व्यापार पैनल ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए रायपुर जिले के लगभग सभी मतदाताओं तक पहुंचकर अपनी बात रखी और उनसे शत- प्रतिशत मतदान की अपील की। जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित रायपुर जिले से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने अंतिम दो दिनों में मतदाताओं तक पहुंचकर अपनी बात रखी और जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा। 

श्री पारवानी ने बताया कि चुनाव में जय व्यापार पैनल को व्यापारियों का जोरदार समर्थन देख विपक्षी घबराये हुये हैं और इस वजह से हमें बोगस पोलिंग की आशंका है। इसलिए आज हमने जिले से एसपी अजय यादव से भेंट कर उनसे मतदान स्थल में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव में किसी प्रकार की बोगस पोलिंग नहीं होगी और व्यवस्था भी कड़ी होगी। श्री पारवानी ने बताया कि बोगस पोलिंग को ध्यान में रखते हुए आज हमने 427 नामों की सूची मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली को सौंपी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news