कारोबार

विवि विनियामक आयोग द्वारा मैट्स का वार्षिक निरीक्षण
19-Mar-2021 4:32 PM
 विवि विनियामक आयोग द्वारा मैट्स का वार्षिक निरीक्षण

रायपुर, 19 मार्च। मैट्स विवि का वार्षिक निरीक्षण 18 मार्च को छत्तीसगढ़ निजी विवि विनियामक आयोग द्वारा किया गया। निरीक्षण समिति की अध्यक्षता विनियामक आयोग के महामहोपाध्याय डॉ. शिव वरुण शुक्ल ने की एवं आयोग के सचिव रामजी द्विवेदी उन के साथ थे। विवि के मुख्य परिसर में रजिस्ट्रार गोकुलानंद पंडा और मुख्य परिसर में संचालित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा निरीक्षण समिति का स्वागत किया गया।

निरीक्षण समिति को कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के तहत विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों से अवगत कराया गया। समिति ने विश्वविद्यालय की कार्यक्षमता के हर पहलू पर ध्यान दिया और विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त प्रगति से पूरी तरह से संतुष्टी व्यक्त की।

डॉ. शुक्ला ने सराहनीय कार्य के लिए विश्वविद्यालय की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि वह दिन जल्द ही आएगा जब छत्तीसगढ़ राज्य मैट्स विवि के नाम से बेहतर जाना जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय से एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने का आग्रह किया और स्पष्ट किया कि वह मैट्स विवि में उपलब्ध उत्कृष्ट संसाधनों, प्रतिभावान कर्मचारियों और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के प्रति मैट्स की प्रतिबद्वतता के कारण उससे यह उम्मीद रखते है।

मैट्स में उत्कृष्ट संसाधनों, प्रतिभावान कर्मचारियों और उच्च शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता के कारण आयोग भलीभंति जानता है कि यह राज्य का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है जो अपेक्षाओं को पूर्ण करने में पूरी तरह सक्षम है और इसीलिये असाधारण कार्यो हेतु आयोग अपनी सारी उम्मीदें केवल मैट्स विवि के साथ ही रखता है। डॉ. शुक्ला और श्री द्विवेदी ने विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें प्रस्तुत किये गये सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया और समस्त प्रक्रियाओं के अनुपालन किये जाने पर संतुष्टी व्यक्त की। उन्होंने यह जानना चाहा कि विवि कोरोना महामारी के इस दौर में अपने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल कैसे रख रहा है। उन्हें इसके बारे में रजिस्ट्रार द्वारा जानकारी दी गई और उन्होंने इस संक्रामक बीमारी के प्रसार का मुकाबला करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये गए सभी उपायों को उचित पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news