कारोबार

जीएसटी सरलीकरण-ई कॉमर्स पॉलिसी में सुधार के लिए प्रयास करेंगे-पारवानी
19-Mar-2021 4:32 PM
 जीएसटी सरलीकरण-ई कॉमर्स पॉलिसी में सुधार के लिए प्रयास करेंगे-पारवानी

रायपुर, 19 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह-संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 जय व्यापार पैनल के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक प्रात: 11 बजे सिंधु भवन देवेंद्र नगर रायपुर में रखी गई।  बैठक में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।

अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने बताया कि पूरे प्रदेश में व्यापारी भाइयों के द्वारा मतदान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और रायपुर में मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील की, कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में व्यापारी संगठित होकर परिवर्तन का मन बनाये हैं, आप सभी सम्मानित व्यापारी साथी भी 100 प्रतिशत मतदान करें, परिवर्तन करें। जिससे हमारा चेम्बर और मजबूत होगा।

श्री पारवानी ने बताया कि मेरा काम व्यापारियों के साथ खड़ा होना है, उनकी समस्याओं के लिए लडऩा है और यह काम मैंने और मेरी टीम ने सदैव किया है। इसी थीम के आधार पर जय व्यापार पैनल ने कर्मठ, अनुभवी एवं योग्य प्रत्याशियों को आपके समक्ष चुनाव मैदान में उतारा है। जिनको आपका आशीर्वाद मिले, मैं ऐसी अपील करता हूं। मैं और मेरी टीम वादा करती है कि हमारे द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र, जो हमारा संकल्प पत्र है उसकी एक-एक लाईन को पूरा करने का प्रयास करेंगे। हम पहले भी आपके साथ थे और आगे भी आपके साथ, आपके लिए, व्यापारियों के लिए खड़े मिलेंगे, यह मैं वादा करता हूं। हमारे द्वारा जीएसटी के सरलीकरण हेतु लगातार प्रयास किये गये हैं और आगे भी किये जायेंगे। हमने खुलकर अमेजॉन. फ्लिपकार्ट सहित ई कॉमर्स कंपनियों का विरोध हर मंच पर आंदोलन करते हुये किया। जो यह बताता है कि हम छोटे, मंझोले व्यापारियों के साथ खड़े थे और आगे भी खडे रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news