कारोबार

US बॉन्ड यील्ड बढ़ने से शेयर बाजारों में गिरावट, 500 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 14,500 के लेवल पर
18-Mar-2021 6:52 PM
US बॉन्ड यील्ड बढ़ने से शेयर बाजारों में गिरावट, 500 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 14,500 के लेवल पर

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन के साथ गिरावट हुई है. यूएस बॉन्ड यील्ड में जनवरी के बाद की अब तक की सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है, जिसका बड़ा असर आज बाजारों में दिखा है. आज क्लोजिंग पर सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, निफ्टी गिरकर 14,500 के लेवल पर आ गया है. 

आज क्लोजिंग पर सेंसेक्स 585.10 अंकों यानी 1.17% की गिरावट लेकर 49,216.52 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 163.40 अंकों यानी 1.11% की गिरावट लेकर 14,557.90 के लेवल पर बंद हुआ. क्लोजिंग तक 819 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई और 2114 शेयर गिर गए. वहीं 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आईटी और फार्मा सेक्टर की कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ.

बता दें कि बीते पांच दिनों से लगातार मार्केट में क्लोजिंग में गिरावट दर्ज हो रही है. हालांकि, आज ओपनिंग में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच उछाल के साथ खुले थे. बाजार खुलने के बाद 09:16 पर सेंसेक्स 438.12 अंकों यानी 0.88% की बढ़त लेकर 50,239.74 पर खुला. वहीं निफ्टी 134.60 अंकों यानी 0.91% की बढ़त लेकर 14,855.90 के लेवल पर दिखा था.

बता दें कि निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते 5.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और रिलांयस इंडस्ट्रीज तथा बैंक शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत लुढ़क कर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ था. पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,477.89 अंक यानी 2.88 प्रतिशत नीचे आया है. इस चार दिन की गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,55,400.52 करोड़ रुपये घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ पर आ गया.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news