कारोबार

स्वतंत्रता सेनानी पं.लखनलाल मिश्र स्मृति स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा का डेढ़ सौ ने लिया लाभ
18-Mar-2021 2:11 PM
   स्वतंत्रता सेनानी पं.लखनलाल मिश्र स्मृति स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा का डेढ़ सौ ने लिया लाभ

रायपुर, 18 मार्च। अंचल के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रा संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र की38वीं पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम मुरा में 22वां नि:शुल्क स्वास्थ शिविर व पशु चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रदेश के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस व पंडित मिश्र के पुत्र गणेश शंकर मिश्रा ने किया।  इस लगभग डेढ़ सौ लोगों ने सामान्य स्वास्थ जांच जैसे सर्दी-खांसी, कमजोरी तथा बदन दर्द के अलावा शुगर, रक्तचाप व नेत्र संबंधित समस्याओं हेतु विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा जांच का लाभ पाया। 

पशु चिकित्सा शिविर से लगभग 500 से अधिक मवेशियों का टीका और उपचार किया गया। डॉ. अनुपमा धनंजय, डॉ. राधिका वर्मा, डॉ. ललित कुमार साहू व डॉ. बी पी यादव व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा सहित पंडित मिश्र के परिजन आदि बहुत संख्या में लोग उपस्थित थे।

गणेश शंकर मिश्र ने बताया कि पं. लखन लाल मिश्र ने गांधीजी के आह्वान पर 15 दिसबंर 1945 को ब्रिटिश दरोगा के पद को त्याग कर स्वतंत्रा संग्राम में उपस्थिति दर्ज कराई। ग्राम मुरा की धरा पर जन्मे पंडित मिश्र ने अपने शेष जीवन हेतु मुरा को ही अपनी कर्म भूमि बनाकर कृषक आंदोलन को सशस्क्त किया एवं क्षेत्र की कृषि यवस्था को सृदृढ़ करते हुए समाजिक प्रतिष्ठा अर्जित की ।

श्री मिश्र ने बताया कि पं. लखनलाल मिश्र की सोलहवीं पुण्यतिथि 16 मार्च 1999 को अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण जी शुक्ल जी ने मुरा में उनको समर्पित शिलालेख का अनावरण किया था, तत्पश्चात सन 2000 से प्रतिवर्ष ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा जांच शिविर उनके परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सन 2005 में तत्कालीन राज्यपाल श्री के एम सेठ एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पंडित मिश्र की 22वीं पुण्यतिथि पर सपत्नीक मुरा आकर उनकी आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news