कारोबार

मैट्स विवि में उद्यमिता की कार्यशाला
18-Mar-2021 2:09 PM
मैट्स विवि में उद्यमिता की कार्यशाला

रायपुर, 18 मार्च। मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी की एचओडी परविंदर कौर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में उद्यमिता विकास की तीसरे दिन के पहले टॉपिक में डॉ. श्रीनिवास राव ने पर व्यवसाय उपयोगी ज्ञान मटेरियल एनालिसिस एंड कंस्यूमर बेहेवियर विषय के द्वारा दिया गया, मान राव ने मैनेजर का भूमिका, उसका महत्व और मार्केटिंग के मुलभुत चीजों को साथ ही साथ उन्होंने समझाया की एक मैनेजर को कंस्यूमर के गतिविधि के बारे में कैसे जानना है कैसे उसे आकर्षित करना है समझाया है।

श्रीमती कौर ने बताया कि तत्पश्चात दिन का दूसरा सेशन अलीशा आईटी वल्र्ड की डायरेक्टर अलीशा कौर ने सोशल मीडिया मार्केटिंग  के एक प्रचलित विषय पर विधार्थियों को सोशल मीडिया मार्केटिंग के नए प्लेटफार्म और उद्यमी और अपने व्यवसाय के लिए बहोत जरुरी बताते हुए कहा की सोशल मीडिया इस गॉड फादर ऑफ़ टुडेस मार्केटिंग और सोशल मीडिया की महत्व इस सर्वव्यापी बीमारी कोरोना के समय में उपयोगी साबित हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news