कारोबार

आईआईआईटी विद्यार्थियों की मिटाक्स कनाडा में इंटर्नशिप
18-Mar-2021 2:08 PM
आईआईआईटी विद्यार्थियों की मिटाक्स कनाडा में इंटर्नशिप

रायपुर, 18 मार्च। आईआईआईटी नया रायपुर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि विवि के विद्यार्थियों की ग्लोबल प्रतिस्पर्धा जारी है। संस्थान के बी.टेक अंतिम सेमेस्टर के दो विद्यार्थी सिद्धार्थ लोटिया और अनमोल शर्मा को कनाडा के विश्वविद्यालयों में प्रतिष्ठित ग्लोबलिंक रिसर्च इंटर्नशिप के लिए मिटाक्स कनाडा द्वारा चुना गया है। उनका चयन कई महीनों तक चलने वाली कठोर अंतर्राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया द्वारा कई देशों के आवेदकों के प्रतिस्पर्धा में हुआ है।

श्री कुमार ने बताया कि मिटाक्स कनाडा-सरकार से संबद्ध एक लाभ-रहित  संगठन है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करके अनुसंधान को बढ़ावा देता है। यह अपने ग्लोबलिंक कार्यक्रम के माध्यम से भारत, चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, मैक्सिको जैसे विभिन्न देशों के वरिष्ठ स्नातक छात्रों को शोधइंटर्नशिप प्रदान करता है। यह इस कार्यक्रम के तहत विश्व स्तर पर प्रति वर्ष लगभग 1200 छात्रों का चयन करता है। 

श्री कुमार ने दोनों विद्यार्थियों के चयनित होने पर गर्व व्यक्त किया। उनके अनुसार यह कार्यक्रम भारतीय विद्यार्थी  द्वारा विदेशी इंटर्नशिप कार्यक्रमों की सबसे अधिक मांग में से एक है। वे दोनों विदेशी अनुसंधान टीमों के साथ काम कर इस अनुभव को स्नातक होने के बाद प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों से उच्च अध्ययन प्राप्त करने के लिए उपयोग करना चाहते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में स्थित अपने इस संस्थान में विश्व स्तर के प्रतिस्पर्धी शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए संस्थान के संकाय और स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news