कारोबार

मैट्स में सूक्ष्म लघु माध्यम उद्यम की कार्यशाला
17-Mar-2021 4:47 PM
मैट्स में सूक्ष्म लघु माध्यम उद्यम की कार्यशाला

रायपुर, 17 मार्च। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति गजराज पगारिया ने बताया कि मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी में उद्यमिता विकास 6 दिवसीय कार्यशाला एमएसएमई द्वारा आयोजित किया गया। एमएसएमई भारत सरकार के सहायक डायरेक्टर उमेश प्रसाद, मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति गजराज पगारिया, प्रति उपकुलपति दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर द्वारा किया गया।

श्री पगारिया ने बताया कि श्री प्रसाद ने विद्यार्थियों को बताया कि एमएसएमई द्वारा कैसे स्टार्टअप विद्यार्थियों के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकता है। इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को इस तरह से शिक्षित किया जाता है की विद्यार्थी अपनी मेहनत एवं लगन के साथ किस तरह से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। खुद के व्यवसाय के क्या क्या फायदे हो सकते है इसकी जानकारी दी।  श्री पगारिया ने कहा कि छात्र हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं जो राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। उन्हें दुनिया के नवीनतम अवसरों के बारे में खुद को अपडेट करना चाहिए और अपनी प्रतिभा के अनुसार उनका उपयोग करना चाहिए। श्री पंडा ने कहा कि छात्र राष्ट्र निर्माता हैं यदि बौद्धिक रूप से विकसित होते हैं तो राष्ट्र भी विकास करेगा। उन्होंने अपने शब्दों पर जोर दिया और भविष्य के बेहतर व्यवसाय के लिए बेहतर योजना बनाने के बारे में बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news