कारोबार

गोप्रो ने अधिक फीचर्स के साथ नई ऐप लॉन्च की
17-Mar-2021 4:34 PM
गोप्रो ने अधिक फीचर्स के साथ नई ऐप लॉन्च की

नई दिल्ली, 17 मार्च | अमेरिका स्थित एक्शन कैमरा निर्माता कंपनी गोप्रो ने बुधवार को 'क्विक' नामक एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च की, जो ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर में गोप्रो ऐप की जगह लेगी। ऐप उपयोगकर्ताओं को किसी भी फोन या कैमरे से फोटो और वीडियो इंपोर्ट करने की अनुमति देती है, जिसमें गोप्रो और डीएसएलआर भी शामिल हैं। इसमें उपयोगकर्ताओं द्वारा फोटो और वीडियो एडिट करने के लिए एडिटिंग टूल की सुविधा भी दी गई है।

गोप्रो के संस्थापक और सीईओ निकोलस वुडमैन ने एक बयान में कहा, "क्विक ने आखिरकार हम सभी के फोन पर बड़ी संख्या में मौजूद फोटो और वीडियो को सरल और मजेदार बना दिया है।"

वुडमैन ने कहा, "आपको अपनी तस्वीरों को व्यवस्थित करने के लिए क्विक ऐप को खोलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप बस अपने पसंदीदा शॉट्स को सीधे अपने कैमरा रोल, टेक्स्ट थ्रेड्स या जहां भी आपके सर्वश्रेष्ठ शॉट्स हो सकते हैं, वहीं से साझा कर सकते हैं। हमने इसे क्विक (जल्दी से) नाम दिया है, क्योंकि यह यही तो है!"

ऐप के माध्यम से, उपयोगकर्ता इनकी मूल गुणवत्ता के साथ क्लाउड पर फोटो और वीडियो का बैकअप ले सकते हैं।

उपयोगकर्ता केवल उन फोटो और वीडियो का चयन करके प्रभावशाली संगीत-समन्वित वीडियो भी बना सकते हैं, जिन्हें वे शामिल लाइब्रेरी या अपने स्वयं के गीत के साथ शामिल करना चाहते हैं।

क्विक फ्री डाउनलोड किया जा सकता है और इसका ट्रायल बेस पर भी उपयोग में लाया जा सकता है।

उपयोगकर्ता केवल 499 रुपये वार्षिक या 99 रुपये प्रति माह की सदस्यता लेकर ऐप की पूर्ण क्षमताओं को अनलॉक कर सकते हैं। इसमें आपकी इंपोर्ट की गई तस्वीरों और वीडियो की असीमित क्लाउड बैकअप शामिल होगी, जब बैकअप फीचर इस वर्ष के अंत में रिलीज हो जाएगा।

गोप्रो कैमरा यूजर्स के लिए इसका उपयोग काफी सरल रहेगा, क्योंकि क्विक में पिछली गोप्रो ऐप की सभी क्षमताओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें अन्य भी कुछ फीचर्स जोड़ दिए गए हैं।

मौजूदा यूजर्स अपने फोटो और वीडियो पुराने गोप्रो ऐप से नए क्विक ऐप में स्थानांतरित भी कर सकते हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news