कारोबार

स्वर्णिम विजयी उत्सव में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की भागीदारी
17-Mar-2021 4:30 PM
स्वर्णिम विजयी उत्सव में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की भागीदारी

रायपुर, 17 मार्च। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल ने भारतीय सेना अधिकारियों के साथ 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के बहादुर बेटों के सम्मान में एक साइक्लोथॉन और वॉकथॉन का आयोजन किया।  स्वर्ण जयंती चिह्न स्वर्ण जयंती (पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक सैन्य जीत का स्वर्णिम विजयी अंक) है। यह निर्णायक जीत तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को नियंत्रित करती है, जो संप्रभु राष्ट्र के जन्म का मार्ग प्रशस्त करती है।  बांग्लादेश स्वर्णनिम विजय वर्ष समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली के अनन्तकाल से स्वर्णिम विजय मशाल जलाकर किया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल अध्यक्ष कप्तान अंकुर ढिल्लन को एकजुट राष्ट्रों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था और वहाँ पर फिर से अपने उत्कृष्ट सेना कैरियर के आधार पर विशेष भूमिका के लिए चुना गया।  उन्होंने मणिपुर में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और कशमीर घाटी में उदाहरण के लिए अपने सैनिकों का नेतृत्व किया।  उन्होंने कई छद्म चोटों को झेला है, लेकिन अपनी अदम्य साहस भावना के साथ जारी रखा, क्योंकि वह दृढ़ता से युग पुरानी कहावत को मानते हैं  जब कठिन हो जाता है, तो संघर्ष हो जाता है।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि 14 मार्च की सुबह वॉकथॉन और साइक्लोथॉन में 2000 प्रतिभागियों में से कुल 100 माता-पिता और विद्यार्थियों ने भाग लिया।  25 किलोमीटर और 7 किलोमीटर के वॉकथॉन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और नया रायपुर के क्षेत्र शामिल हैं। सात्विकी और पूर्वा शर्मा, वीएसएस के विद्यार्थियों ने प्रशांत चौहान, एसएम कमांडर मुख्यालय ब्रिगेडियर का सम्मान किया। ब्रिगेडियर ने विद्यार्थियों का आत्मसम्मान को बढ़ाया और उनके सफलता की कामना की।  वीएसएस देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले हमारे वीर जवानों की देश भक्ति को सलाम करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news