कारोबार

जम्मू कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने रोडशो, पैरेडाईस ऑन अर्थ में आएं, सेवा का मौका दें-वन्गनू
15-Mar-2021 1:59 PM
जम्मू कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने रोडशो, पैरेडाईस ऑन अर्थ में आएं, सेवा का मौका दें-वन्गनू

रायपुर, 15 मार्च। डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन-कश्मीर के सीनियर मीडिया एडवाइजर और पीआर मैनेजर जीया शकीर ने बताया कि एसोसिएशन ने जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जम्मू और कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने एक रोडशो का आयोजन रायपुर में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य रायपुर और छत्तीसगढ़ के लोगों को जम्मू कश्मीर की ओर से एक सकारात्मक संदेश पहुंचाना था। इस रोडशो से हम हमारी सुंदर वादियों में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं। 

श्री शकीर ने बताया कि इस रोडशो में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालक रानू साहू (भाप्रसे) मुख्य अतिथि थीं। जम्मू कश्मीर टूरिजम डायरेक्टर डॉ. जावेद-उर-रहमान, जेकेटीडीसी के डिप्टी मैनेजर सीबी कॉल, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, टूर और ट्रैवल एजेंट मुख्य रूप से मौजूद थे। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष हमीद वन्गनू ने बताया कि जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के कई शहरों में ऐसे रोडशो करने की तैयारी की जिससे आने वाले पर्यटीय सीजन में पूरे देश से लोग जम्मू कश्मीर आने के लिए प्रेरित हो। रोडशो के साथ-साथ एक प्रेस वार्ता, एक प्रेजेन्टेशन और बहुत सारे लघु वृत्त चित्र जम्मू कश्मीर की वादियों के हम दिखाने जा रहे हैं। 

श्री वन्गनू ने बताया कि इस रोडशो का एक उद्देश्य यह भी है कि छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को जम्मू कश्मीर आने के लिए वहां के टूर और ट्रैवल एजेंटों, होटलों और हाउसबोट इंडस्ट्री द्वारा दिए जा रहे बहुआकर्षिय ऑफरों को साझा करना। जम्मू कश्मीर में वादियों के साथ-साथ ऐतिहासिक गार्डन, हिलस्टेशन जैसे कि यूसमार्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग, राफटिंग, माता वैष्णोदेवी का मंदिर, अमरनाथजी का मंदिर, गोल्फ, पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग,  स्किईंग और भी बहुत कुछ है। हम यहां आप सबके सामने कश्मीर की एक साफ और पारदर्शी तस्वीर पेश कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास है कि कश्मीर किसी भी पर्यटक के लिए एक सुरक्षित पर्यटन स्थल है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news