कारोबार

टीडब्ल्यूएस इंडिया मार्केट वैल्यू 2020 में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक
12-Mar-2021 7:29 PM
टीडब्ल्यूएस इंडिया मार्केट वैल्यू 2020 में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक

नई दिल्ली, 12 मार्च| टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) की वर्ष 2020 में भारत में शिपमेंट 2,432 करोड़ रुपये के साथ 84 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। यह दावा शुक्रवार को टेक्नोलॉजी एनालिटिक्स, रिसर्च एंड कंसल्टिंग कंपनी टेकआर्क की एक नई रिपोर्ट में किया गया है। यूनिट शिपमेंट के संदर्भ में, श्याओमी ने 14.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टीडब्ल्यूएस श्रेणी का नेतृत्व किया है और उसके बाद बोट (13.9 प्रतिशत) और रियलमी (13.6 प्रतिशत) का नंबर आता है।

टेकआर्क के संस्थापक और मुख्य एनालिस्ट फैसल कावोसा ने एक बयान में कहा, "वर्क फ्रॉम होम अभ्यास के कारण दूरस्थ (रिमोट) रूप से पर्याप्त रूप से काम करने के साथ, टीडब्ल्यूएस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक आवश्यक सहायक बन गया है। इसी समय पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) ने निकट-वास्तविक ऑडियो में अनुभव को बढ़ाने के लिए पंक्तिबद्ध किया है।"

फैसल ने कहा, "कोविड-19 का इस उत्पाद श्रेणी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इसका आकार लगभग दोगुना हो गया है। 2020 के लिए हमारी उम्मीदें 45-50 लाख यूनिट की थी।"

उत्पाद श्रेणी में बहुत से दिगग्ज हैं, क्योंकि 2020 के दौरान टीडब्ल्यूएस के तौर पर 77 ब्रांडों ने शिपमेंट की है।

एप्पल ने कुल बाजार राजस्व का 35 प्रतिशत प्राप्त किया है, जिसके बाद वनप्लस और श्याओमी का नंबर आता है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news