कारोबार

चेम्बर चुनाव : जय व्यापार पैनल का घोषणा पत्र, व्यापारी हित, जीएसटी सरलीकरण पर जोर
11-Mar-2021 5:52 PM
चेम्बर चुनाव : जय व्यापार पैनल का घोषणा पत्र, व्यापारी हित, जीएसटी सरलीकरण पर जोर

रायपुर, 11 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के लिए जय व्यापार पैनल ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र ष्संकल्प पत्रष् जारी किया। इस चुनावी घोषणा पत्र में पैनल द्वारा व्यापार हित से जुड़े विषयों सहित प्रदेश से सभी जिलों एवं प्रमुख शहरों में होलसेल बाजार निर्माण एवं जीएसटी सरलीकरण सहित व्यापारी हित से जुड़े कार्यों को शामिल किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बिंदुओं को लेकर भी पैनल ने कई घोषणाएं की।

श्री दुग्गड़ ने बताया कि सहसंचालक गारगी शंकर मिश्र, जितेंद्र दोशी, मंगेलाल मालू, परमानंद जैन, शिरीष अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपने संकल्प पत्र की जानकारी दी। इसमें विशेष रूप से सभी जिला कार्यकारिणी की अनुदान राशि 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की गई। साथ ही साथ सभी बाजारों को सर्वसुविधायुक्त करवाना, ऑनलाइन पोर्टल,  तहसील स्तर के व्यापारी बनेंगे जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश सरकार और बड़े उद्योग स्थानीय स्तर पर करें उत्पादों की खरीदी, जागरूकता अभियान का आयोजन, राज्य में निवेश बढ़ाने का प्रयास, हेल्पलाइन डेस्क, केंद्र एवं राज्य शासन स्तर पर वर्तमान कानून का सरलीकरण सहित अन्य प्रमुख विषय भी संकल्प पत्र में शामिल हैं।

श्री दुग्गड़ ने बताया कि हमने अपने संकल्प पत्र में व्यापारी हित से जुड़े हर विषय को संकलित करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जिलों में दौरे के दौरान हमने व्यापारी साथियों से संकल्प पत्र को लेकर सुझाव आमंत्रित किये थे, जिसमें हमें इन विषयों को लेकर सर्वाधिक सुझाव आए। हमारा प्रयास है कि हम हर प्रकार से अपने व्यापारी साथियों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दें। श्री दुग्गड़ ने बताया कि व्यापारी वर्ग आज जीएसटी कानून की जटिलताओं से सबसे अधिक जूझ रहा है इसलिए हमने इसके सरलीकरण पर जोर दिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम इसके सरलीकरण के साथ ही नए कानूनों की जानकारी देने

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news