कारोबार

जय व्यापार पैनल ने पंडरी-मेडिकल कॉम्पलेक्स से मांगा समर्थन
11-Mar-2021 5:32 PM
जय व्यापार पैनल ने पंडरी-मेडिकल कॉम्पलेक्स से मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च
। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत कल जय व्यापार पैनल की टीम कपड़ा मार्केट पंडरी एवं मेडिकल काम्पलेक्स पहुंची। जहां पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, रायपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी सहित टीम के सदस्यों ने स्थानीय व्यापारियों से भेंट करते हुए चुनाव में उनका समर्थन मांगा। इस दौरान अमर पारवानी ने सभी व्यापारियों से जय व्यापार पैनल की आगामी कार्ययोजना की जानकारी साझा की और उनकी समस्याओं का भी जाना। अमर पारवानी, विक्रम सिंह देव, राम मंधान सुरिन्द्रर सिंह, राकेश ओचवानी, वासु माखीजा, रजत सिंह छाबड़ा एवं उनकी टीम को अपने बीच पाकर स्थानीय व्यापारियों में भी जोरदार उत्साह दिखा। सभी ने स्वस्फूर्त होकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों से प्रदेश के व्यापारियों में अच्छा उत्साह है। सभी व्यापारी जय व्यापार पैनल को खुलकर अपना समर्थन दे रहे हैं। इस बार प्रदेश के व्यापारियों में एक नई भावना जागृत हुई है जिसके तहत सभी परिवर्तन की मांग कर रहे हैं और एक सशक्त नेतृत्व के हाथों चेम्बर की बागडोर सौंपना चाहते हैं। श्री दुग्गड़ ने बताया कि अमर पारवानी ने अपने चेम्बर अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डुमरतरई में व्यवस्थापन कराया था जिसके कारण आज व्यापारियों को एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिल चुका है। स्वयं व्यापारी इस कार्य की सराहना करते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के नजदीक आते हमारी जीत सुनिश्चित दिख रही है, प्रदेश के व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन हमारे साथ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news