कारोबार

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में फेंसिंग शिविर का समापन, बुनियादी ढांचे की उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने की तारीफ
10-Mar-2021 1:54 PM
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में फेंसिंग शिविर का समापन, बुनियादी ढांचे की उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने की तारीफ

रायपुर, 10 मार्च। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर लड़कों और लड़कियों तथा वरिष्ठ पुरुषों और महिलाओं के तलवार बाज़ी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने में गर्व करता है।  9 मार्च को छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल उपस्थित थे। विद्यालय के अध्यक्ष अंकुर ढिल्लन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। श्री पटेल ने खिलाडिय़ों की कला देखी। उन्होंने खिलाडिय़ों और प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की। आगामी प्रतियोगिता के प्रशिक्षण देने हेतु स्कूल के बुनियादी ढांचे की भी प्रशंसा की है तथा आशा जताई की विद्यार्थियों व प्रशिक्षुओं के लिए बहुत लाभकारी होगा।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन द्वारा कला प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने और खेल को एक मुख्यधारा के विषय के रूप में बढ़ावा देने, किए गए प्रयासों की सराहना की। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल 25 एकड़ भूमि में फैला हुआ हैं। खेल के बुनियादी ढांचे में चार लॉन टेनिस कोर्ट, 3 बैडमिंटन कोर्ट से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल, सिंथेटिक ट्रैक, फील्ड और फुटबॉल ग्राउंड शामिल हैं।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि समापन समारोह में खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि को स्कूल अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि श्री पटेल को तलवारबाजी के अंदाज में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news