अंतरराष्ट्रीय

मेगन मर्केल ने ओप्रा विनफ्री से कहा- मैं जीना नहीं चाहती थी
08-Mar-2021 2:48 PM
मेगन मर्केल ने ओप्रा विनफ्री से कहा- मैं जीना नहीं चाहती थी

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने जानी-मानी अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्री को दिए इंटरव्यू में कई अहम बातें कही हैं.

अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीबीएस पर प्रसारित इस बहुचर्चित इंटरव्यू में ओप्रा विनफ्री से मेगन ने कहा, ''मुझे शाही परिवार के बारे में उतना ही पता था जितना मेरे पति हैरी ने मुझे बताया था. लोगों की धारणा में ये एक परियों की दुनिया है लेकिन सच्चाई इससे काफ़ी अलग है.''

मेगन ने कहा कि शादी के दिन उन्हें पता था कि ये दिन उनके और हैरी के लिए नहीं था बल्कि ये दिन दुनिया के लिए था.

मेगन ने कहा, ''जब मैं महारानी से मिलने पहली बार जा रही थी तो वह विंडसर कैसल में थीं. मुझसे हैरी ने पूछा कि क्या मुझे महारानी से मिलने पर की जाने वाली औपचारिकताओं की जानकारी है? मेरे लिए ये हैरान करने वाला था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि किसी प्राइवेट मुलाक़ात में ये औपचाकरिकताएं पूरी की जाती हैं.''

''मैंने पूरी औपचारिकताएं सीखीं और महारानी से मिली.''

मेगन ने ओप्रा विनफ्री को बताया कि उन्होंने प्रिंस हैरी के साथ शादी के सार्वजनिक समारोह से तीन दिन पहले ही शादी कर ली थी.

मेगन ने बताया, ''हमने आर्चबिशप ऑफ़ कैंटबरी से कहा कि ये समारोह दुनिया के लिए होगा लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी शादी दुनिया से अलग हमारे लिए होनी चाहिए. ''

ओप्रा ने सवाल किया कि क्या फ्लावर गर्ल के कपड़ों को लेकर केट मिडल्टन और मेगन मार्केल के बीच हुई अनबन ने केट को रूला दिया था.

इसके जवाब में मेगन ने कहा, ''ये सनसनीखेज रिपोर्ट झूठी थी. इसके ठीक उलट हुआ था. केट फ्लावर गर्ल्स के कपड़ों लेकर ख़ुश नहीं थीं और इस बात ने मुझे रुला दिया. हालांकि, इसके बाद केट ने मेरे लिए फूल और एक नोट भेजा और माफ़ी मांगी.''

''मैं ये बात केट को नीचा दिखाने के लिए साझा नहीं कर रही हूँ. केट एक अच्छी इंसान हैं.'' केट मिडल्टन प्रिंस विलियम की पत्नी हैं.

मेगन ने अपने इंटरव्यू में शाही परिवार और 'फर्म' के बीच का अंतर बताते हुए कहा कि फर्म वे लोग हैं जो शाही परिवार के बिज़नेस से जुड़े लोग हैं.

मेगन ने कहा, ''महारानी का व्यवहार हमेशा मेरे साथ बेहतरीन रहा है. उनकी सोहबत में रहना मुझे काफ़ी अच्छा लगता था.''

साल 2018 की महारनी के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति पर मेगन बताती हैं, ''मुझे महारानी ने मोतियों का सेट उपहार में दिया था.''

शाही परिवार के साथ रहने के अपने अनुभव पर मेगन कहती हैं ''कई दिनों तक बेहद अकेलापन महसूस करती थी. इतना कि मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं किया. कई तरह के नियमों से बांध दिया गया था. मैं दोस्तों के साथ लंच के लिए बाहर नहीं जा सकती थी.''

उन्होंने बताया, ''मैं हैरी के साथ अकेलापन महसूस नहीं करती थी, लेकिन जब उन्हें किसी काम से बाहर जाना पड़ता था तो कई बार आधी रात को ऐसे पल होते थे, जब मैं बहुत अकेला महसूस करती थीं. मुझे बहुत सी चीज़ें करने की इजाज़त नहीं थी. इसीलिए शायद अकेलापन बढ़ता गया.''

पिछले साल की शुरुआत में ही प्रिंस हैरी ने एलान किया था कि वो और उनकी पत्नी मेगन राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से ख़ुद को अलग कर रहे हैं और वो अब ख़ुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे.

ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के बारे में इस एलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया था.

प्रिंस हैरी और मेगन ने एक बयान जारी कर कहा था कि वे दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका में अपना समय व्यतीत करेंगे.

बेटे आर्ची को प्रिंस की उपाधि नहीं
ओप्रा विनफ्री ने मेगन और हैरी के बेटे आर्ची को जन्म के समय 'प्रिंस' की उपाधि ना मिलने पर सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस ख़बर से मुझे झटका लगा, इसलिए नहीं क्योंकि ये बस एक उपाधि है बल्कि उसकी सुरक्षा का सवाल अहम है.

''मेरे लिए सबसे बड़ी उपाधि 'माँ' है लेकिन ये कि हमारे बेटे के पास कोई सुरक्षा नहीं है. साथ ही वह शाही परिवार का पहला ग़ैर-गोरा पोता है लेकिन उसे वह जगह नहीं दी गई, जो उस परिवार के बाक़ी नाती-पोतों को दी जाती है.''

मेगन ने कहा कि वो नियम जिसके तहत मेरे बेटे को 'प्रिंस या प्रिंसेज' की उपाधि मिलती वह नियम तब बदले गए, जब मैं प्रेग्नेंट थी.

मेगन ने बताया, '' ये हक़ वो नहीं ले सकते थे. जब मैं प्रेग्नेंट थी तो उन लोगों ने कहा कि ये नियम आर्ची के लिए बदल चुका है, मेरा सवाल है क्यों? ''

ओप्रा ने सवाल किया कि मेगन को क्यों लगता है कि शाही परिवार आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चहता? क्या ऐसा उनके रंग के कराण किया जा रहा है?

इस सवाल के जवाब में मेगन ने कहा, '' मैं इसका ईमानदार जवाब दूंगी.''

''जब मैं प्रेग्नेंट थी तो ये तय हुआ था कि कि उसे सुरक्षा मिलेगी या नहीं, उसे उपाधि नहीं मिलेगी और इसके अलावा इस बात को लेकर चिंताएं और बातचीत होती थीं कि जब वह पैदा होगा तो उसकी त्वचा का रंग कितना काला होगा.''

हालांकि ओप्रा के बार-बार पूछने पर भी मेगन ने ये नहीं बताया कि आख़िर किसने ये चिंताएं ज़ाहिर की थीं.

नाम जानने के सवाल पर मेगन ने कहा, ''मुझे लगता है ये बताना उनकी साख़ को ज्यादा धूमिल कर देगा. मुझे ये बात हैरी ने बताई थी क्योंकि उनसे ऐसी बातें की जाती थीं.''

ओप्रा ने पूछा कि मेगन ने अपने अनुभवों को लेकर जब पहले 'अनसर्वाइवेबल' शब्द का इस्तेमाल किया था तो इसका क्या मतलब था.

मेगन कहती हैं, ''मैं ज़िंदा ही नहीं रहना चाहती थी. मैं ये बात हैरी को बताने में शर्मिंदा महसूस कर रही थीं क्योंकि उसने ज़िंदगी में बहुत कुछ खोया है. ये डराने वाला ख़याल मेरे दिमाग़ में हमेशा चलता रहता था.''

मेगन बताया कि इसके लिए उन्होंने 'संस्था' से मदद के तौर पर इजाज़त मांगी कि क्या वह कहीं जा कर ज़रूरी मदद ले सकती हैं लेकिन उनकी इस मांग को ख़ारिज कर दिया गया.

ओप्रा ने पूछा कि क्या उन्हें आत्महत्या का ख़याल आ रहा था? इसके जवाब में मेगन कहती हैं, ''हाँ, क्योंकि मुझे लग रहा था कि इससे सबके लिए सब कुछ ठीक हो जाएगा.''

'फ़र्म हमारे बारे में झूठी बातें फैला रहा है'
इंटरव्यू पर पैलेस की क्या प्रतिक्रिया होगी इस सवाल के जवाब में मेगन कहती हैं, ''मैं नहीं जानती कि वे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि इसके बाद हम अब भी चुप रहेंगे जबकि फ़र्म हमारे बारे में झूठ फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.''

''एक वक़्त आता है जब आप तय करते हैं कि किसी को तो सच बोलना होगा, भले ही बहुत कुछ खो देने का रिस्क हो. हम पहले ही बहुत कुछ खो चुके हैं.''

मेगन दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इस इंटरव्यू में ही प्रिंस हैरी ने बताया कि उनके घर में बेटी का जन्म होने वाला है.

क्या हैरी ने सीनियर रॉयल का पद छोड़ते हुए अपनी दादी और महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की 'अनदेखी' की?

इसके जवाब में हैरी कहते हैं, ''मैंने कभी भी अपनी दादी की अनदेखी नहीं की है, उनके लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है.''

उन्होंने बताया कि फ़ैसले की घोषणा से पहले महारानी से उन्होंने तीन बार फ़ोन पर बात की थी.

उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता चार्ल्स से भी दो बार फ़ोन पर बात की ''जिसके बाद उन्होंने मेरा फ़ोन ही उठाना बंद कर दिया.''

''मेरे पिता ने मुझसे इसलिए बात करना बंद कर दिया क्योंकि मैंने ये पूरा मामला अपने हाथों में ले लिया.''

'डर था कि इतिहास ख़ुद को दोहराने वाला है'
हम थोड़ा रूक कर 'चैन की सांस' लेना चाहते थे, लागातर एक के बाद एक कई चीज़ों में उलझे हुए थे.

''मेरा सबसे बड़ा डर था कि इतिहास ख़ुद को दोहराता नज़र आ रहा था, जो मुझे दिख रहा था वो यही था.''

उन्होंने कहा कि ''इस बार जो उनकी माँ के साथ हुआ उससे भी ज़्यादा ख़रनाक़ होता दिख रहा था क्योंकि इस बार मामला नस्लीय पहचान से भी जुड़ा था और सोशल मीडिया का प्रभाव भी काफ़ी बड़ा हो चुका है.''

हैरी ने बताया कि ''उन्होंने कई बार कहा कि इस तरह लगातार किसी की आलोचना नहीं होनी चाहिए और इसे रोका जाए लेकिन उन्हें जवाब 'मिला ऐसा ही होता है'.''

मेगन और हैरी ने बताया कि लागातार ओलोचनाओं, प्रतिबंधों की बौछार के कराण वह सीनियर रॉयल के पद से हटना चाहते थे लेकिन शाही परिवार का वो हिस्सा हैं और इस नाते वह शाही बने रहना चाहते थे, लेकिन उनसे सुरक्षा छिन ली गई और इसके पीछे उनके सीनियर रॉयल ना रहने के फ़ैसले का तर्क दिया गया.

'मैं दुखी हूं कि मेरे परिवार में नस्लीय भेदभाव का विरोध नहीं किया'
ओप्रा ने हैरी से पूछा कि मेगन के खु़दकुशी वाले ख़यालों से वो कैसे निपट सके? इस पर हैरी ने कहा, ''मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं? मैं इसके लिए तैयार नहीं था. मैं ख़ुद एक अंधेरी जगह पर पहुंच गया था.''

हैरी ने कहा कि उन्होंने शाही परिवार में किसी को ये नहीं बताया क्योंकि ''ये ऐसी बात नहीं थी जिसके बारे हम बात नहीं कर सकते थे.''

''उन लोगों को बताने में शायद मैं शर्मिंदा था. मेरे पास ऐसा कोई नहीं था जिसके पास मैं मदद के लिए जा सकता था. परिवार में लोगों की मानसिकता कुछ ऐसी है कि- जो है ऐसे ही होता है...इसे बदला नहीं जा सकता...हम सभी के साथ ये हुआ है. ''

''मेरे लिए लोगो के मुक़ाबले सबसे अलग मेगन की नस्लीय पहचान थी और ये नस्लीय पहचान सिर्फ़ उसकी नहीं थी बल्कि ये इस बारे में थी कि वह उस पहचान का प्रतिनिधित्व करती है.''

ये एक मौक़ा था कि वह (शाही परिवार) सार्वजनिक समर्थन दिखा सकते थे लेकिन सबसे दुखी करने वाली बात ये है कि किसी ने भी शाही परिवार से तीन सालों में इस पर कुछ भी नहीं कहा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news