सामान्य ज्ञान

उपग्रह दूरसंचार
21-Jan-2021 12:37 PM
उपग्रह दूरसंचार

उपग्रह एक ऐसा अंतरिक्ष यान होता है जिसे पृथ्वी की किसी कक्षा में स्थापित किया जाता है। ये उपग्रह किसी भू- स्थिर कक्षा से संदेश ग्रहण करके उसे भेज सकता है। उपग्रह को भेजे गए संकेत अपलिंग संकेत कहलाते हैं। उपग्रह से प्राप्त संकेत डाउनलिंक संकेत कहलाते हैं। ये संकेत उच्च आवृत्ति पर भेजे जाते हैं। अपलिंग संकेत 5.925 और 6.425 गीगा हट्र्ज के बीच होते हैं।  इसी तरह डाउन लिंक संकेत 3.7 और 4.2 गीगा हट्र्ज के बीच भेजे जाते हैं। 
दूरदर्शन संकेत एक उपग्रह (एलएनए) से प्रेषित किए जाते हैं।  इस संकेत को डाउन कन्वर्टर में भेजा जाता है, जो आवृत्ति को कम करके 4 गीगा हट्र्ज  से लगभग 70 मेगा हट्र्ज कर देता है। फिर यह संकेत उपग्रह संग्राही से भेजा जाता है,जो उसे घरेलू टेलीविजन सेट में भेज देता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news