सामान्य ज्ञान

चाल्र्स मोन्टेस्कियो
18-Jan-2021 12:18 PM
चाल्र्स मोन्टेस्कियो

चाल्र्स मोन्टेस्कियो फ्रांस के लेखक और दार्शनिक हुए हैं,  जिनका जन्म 18 जनवरी सन 1689 ईसवी को हुआ था।   वे ऐसे विचारकों में थे जिनकी सोच का फ्रांस में आने वाली क्रांति पर बहुत प्रभाव पड़ा। 
चाल्र्स मोन्टेस्कियो  पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जल थल और वायु सेनाओं को एक दूसरे से अलग करने की आवश्यकता का विचार पेश किया। मोनटेस्कियो की सबसे विख्यात पुस्तक का नाम नियमों की आत्मा है जो 1748 में जेनेवा में प्रकाशित हुई। उन्होंने इस पुस्तक में विभिन्न सरकारों के बारे में चर्चा की है तथा रीति रिवाजों, प्राकृतिक एवं मानवीय नियमों और उनके आपसी संबंधों को विस्तार से बयान किया है। उनकी दूसरी पुस्तकें ईरानी पत्र और वास्तविक इतिहास हैं। सन 1755 ईसवी में मोनटेस्कियो का निधन हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news