सामान्य ज्ञान

मकर संक्रांति
14-Jan-2021 12:47 PM
मकर संक्रांति

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के दिन को मकर संक्रांति पर्व के नाम से मनाया जाता है। वैसे तो हर राशि में सूर्य के प्रवेश पर संक्रांति  आती है। लेकिन मकर संक्रांति  के प्रति मान्यता है कि इस दिन देवताओं के दिन का प्रारंभ होता है। इस दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है।  इसलिए इसका विशेष महत्व है। स्नान के पश्चात इस दिन तिल से बने व्यंजनों का विशेष रूप से सेवन किया जाता है। कहा जाता है कि तिल भगवान विष्णु के पसीने से उत्पन्न हुआ है। अत: यह परिश्रम का प्रतीक है।   सांकेतिक रूप से यह अपने परिश्रम का फल पाने का दिन है।   

क्या है जी-सेक
सरकार अपने खर्च की फंडिंग के लिए नियमित तौर पर बॉन्ड नीलाम करती है। इसकी घोषणा आरबीआई करता है। इन्हें जी-सेक कहा जाता है। इन बॉन्ड्स पर इंटरेस्ट मिलता है और मैच्योरिटी 2 से लेकर 30 साल तक की होती है। नीलामी में लगभग 5 फीसदी इंडिविजुअल इनवेस्टर्स सहित नॉम-कॉम्पिटिटिव बिडर्स के लिए रिजर्व रखा जाता है। जी-सेक के साथ सॉवरेन गारंटी मिलती है और इन पर मिलने वाला इंटरेस्ट टैक्सेबल होता है। 
 व्यक्ति, एनआरआई, पीआईओ, एचयूएफ, सोसाइटीज, एसोसिएशंस, ट्रस्ट्स और कुछ अन्य ऐसी संस्थाएं नॉन-कॉम्पिटिटिव बिडर्स के तौर पर जी-सेक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  जी-सेक खरीदने के लिए एक इनवेस्टर को अपने बैंक के पास कंस्टीट्युएंट सिक्योरिटी जनरल लेजर (सीएसजीएल) खोलना पड़ता है या उसके पास डीमैट एकाउंट होना चाहिए। जी-सेक को बैंकों के जरिए खरीदना होता है, जो इनवेस्टर्स की बोली आरबीआई के पास जमा करते हैं। भुगतान बैंक एकाउंट से किया जाता है और सिक्योरिटीज सीएसजीएल या डीमैट एकाउंट में क्रेडिट हो जाती हैं।  जी-सेक खरीदने के लिए एप्लिकेशन बैंक देता है। बिड नॉन-कॉम्पिटिटिव होने से इनवेस्टर से कॉम्पिटिटिटव बिडिंग जैसे प्राइस या यील्ड के लिए बिड करने की उम्मीद नहीं की जाती। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news