सामान्य ज्ञान

क्या है ज्ञान योजना
03-Dec-2020 12:42 PM
क्या है ज्ञान योजना

केन्द्र सरकार ने  30 नवम्बर 2015 को ज्ञान (ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवक्र्स-जीआईएएन) योजना शुरू की है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है।
 ‘ज्ञान’ योजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न देशों के शिक्षाविदों को भारत में अल्पकालिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आरम्भ में विभिन्न देशों के 500 शिक्षाविद इस योजना में शामिल होंगे।  वर्तमान में 38 देशों के शिक्षाविद अल्पकालिक पाठ्यक्रम संबोधित करने के लिए अनुसूचित हैं। अमरीका के 46 शिक्षाविद, ब्रिटेन के 9, जर्मनी से 6, ऑस्ट्रेलिया से 6 और इस्राइल से 2 शिक्षाविद इसमें शामिल है।
 इस योजना में प्रारंभ में निम्न विषयों को शमिल किया जाएगा -
1. सांस्कृतिक विरासत के लिए 3 डी डिजिटलीकरण 
2.  ओर्थपेडीक बायोमकेनिक्स: इम्प्लांट एण्ड बायोमैटेरियल्स ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news