कारोबार

बीटा एप में 'एक्सपायरिंग मीडिया' फीचर पर व्हाट्सअप कर रहा परीक्षण
24-Sep-2020 5:54 PM
बीटा एप में 'एक्सपायरिंग मीडिया' फीचर पर व्हाट्सअप कर रहा परीक्षण

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)| व्हाट्सएप पर एक नए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर पर काम शुरू होने की खबर है, जिससे मैसेज रिसीवर को भेजी गई फाइलें उसके देखने के बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगी। इस एक्सपायरिंग मीडिया फीचर को एक्सपायरिंग मैसेज फीचर का एक विस्तार कहा जा सकता है।

व्हाट्सअप ट्रैकिंग वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो ने इस फीचर के कई स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि एक टाइमर बटन की मदद से इस फीचर का लाभ उठाया जा सकेगा। इस बटन या आइकॉन का इस्तेमाल करते हुए जब भी आप किसी को मैसेज भेजेंगे, उसके द्वारा फाइल को देख लिए जाने के बाद वह खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा।

स्नैपचैट व इंस्टाग्राम पर यह फीचर पहले से ही मौजूद है।

फीचर को इस्तेमाल में कब से लाया जाएगा, इस पर कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news