कारोबार

चीनी बहिष्कार कर भारतियों ने जनादेश साबित किया-कैट
22-Sep-2020 6:04 PM
चीनी बहिष्कार कर भारतियों ने जनादेश साबित किया-कैट

रायपुर, 22 सितंबर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी,कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि भारत ने चीन और चीनी सरकार के मुख्य पत्र ग्लोबल टाइम्स अखबार के सभी लंबे दावों के बावजूद, अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में चीन से आयात को बड़ी मात्रा में कम किया है ।
 कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चीन से आयात की इस कमी ने चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्ज़ के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है क्योंकि इसी ग्लोबल टाइम्ज ने यह लिखा था की चीन के सामान के आयात कम करने की भारत की हैसियत नहीं है। कैट 10 जून से भारत में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक बड़ा अभियान चला रहा है जिसकी सफलता इस कमी से दिखाई देती है । 

श्री परवानी ने बताया कि कल संसद में यह जानकारी दी गई की अप्रैल से अगस्त के दौरान चीन से भारत का आयात 27.63 प्रतिशत घट गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21.58 बिलियन डॉलर था। इसे चीन के दुष्चक्र से भारतीय व्यापार को मुक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।  हम चीन से त्यौहार के सामान के आयात को रोकने के लिए चीन को एक और झटका देने के लिए तैयार हैं। दिवाली सहित आगामी त्यौहारों पर प्रति वर्ष लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का सामान चीन से आता है जो इस बार बिलकुल नहीं आएगा। 

श्री पारवानी ने बताया कि चीन से आयात में इतनी बड़ी कमी चीन के खिलाफ भारत के लोगों की मनोदशा और भावनाओं को दर्शाती है। लेकिन दुर्भाग्य से कुछ मशहूर हस्तियों के समूह हैं जो चीनी ब्रांडों का समर्थन करके या चीन के निवेश वाली कंपनियों के मुखपत्र बनने के लिए चीन को बढ़ावा दे रहे हैं। वे पैसे कमाने के लिए अधिक परेशान हैं और भारत के लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news