कारोबार

जेपी इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस, विविध कार्यक्रमों का दो दिवसीय ऑनलाइन आयोजन
07-Sep-2020 2:24 PM
जेपी इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस, विविध कार्यक्रमों का दो दिवसीय ऑनलाइन आयोजन

कांकेर, 7 सितंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि गुरु-शिष्य की परंपरा भारतीय संस्कृति में सबसे अहम है। 5 सितंबर, सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन 4-5 सितंबर विभिन्न एवं विविध कार्यक्रम आयोजित कर  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

श्री चौबे ने बताया कि विद्यार्थियों को जिसमें नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी एवं कक्षा पहली के लिए 'हमारा शिक्षक/शिक्षिका-हमारा हीरोÓ, कक्षा दूसरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 'मैं एक शिक्षक हूंÓ तथा 6वीं-12वीं के लिए 'मन की बात-शिक्षकों के साथÓ  थीम पर आधारित मनोरंजक कार्यक्रम जिसमें-केक-कटिंग, डांस, रोलप्ले ऑफ टीचर, पोस्टर मेकिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, थैंक यू कार्ड फॉर टीचर, पोयम फॉर टीचर, कोलॉज मेकिंग, शेयर क्लास रूम मेमोरीज, थैंक यू टीचर आदि का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। 

श्री चौबे ने बताया कि 6वीं की आदित्य रथीश ने अतिथियों एवं शिक्षकों के सम्मान में गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। सामूहिक प्रार्थना एवं सु-मधुर गीतों की शानदार प्रस्तुति ने समां बांधा। संचालक शंकर गिदवानी ने बताया कि आज का दिन बेहद ही खास है क्योंकि आज जिनका सम्मान का दिन है और जिनका सम्मान हो रहा है, वे सब मेरे स्कूल परिवार का कीमति अंग है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक प्रताप राय गिदवानी द्वारा संस्था को एक नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए समस्त शिक्षकों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वचन प्रदान किया गया।

श्री चौबे ने यह भी बताया कि निदेशक प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक शंकर गिदवानी के साथ-साथ शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार, संस्था प्राचार्य  रितेश चौबे, उप-प्राचार्य विजयन, जगदीश जसनानी, संस्था के समस्त शिक्षक-गण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी-पालक एवं ऑनलाइन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news