कारोबार

स्वाति बनी फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 की विजेता
05-Sep-2020 4:48 PM
स्वाति बनी फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 की विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुम्हारी, 5 सितंबर। फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन ने युवाओं के लिए ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट मि. एवं मिस फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 का आयोजन किया था, जिसका भव्य समापन ऑनलाइन माध्यम से विजेताओं की घोषणा के साथ हुआ।

फाउंडेशन के  अध्यक्ष  रघुवीर यादव ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के फिनाले का आयोजन जूम ऐप के द्वारा ऑनलाइन किया गया था। यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह की पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता थी, जो  इतने बड़े स्तर पर की गई थी। ग्रैंड फिनाले में महिला वर्ग में सबको पीछे छोड़ते हुए मिस फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 का खिताब स्वाति चंद्राकर तथा पुरुष वर्ग में मि. फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 का खिताब आशीष साहू ने जीता। इसके अलावा फस्र्ट रनर अप महिला वर्ग आकृति चंद्राकर, दूसरे के लिए तनिष्का ठाकुर व पुरुष वर्ग में चंद्र शिवम सिंह रहे। बेस्ट कॉन्फिडेंट - मुस्कान घिंनतानी , सबसे बढिय़ा मुस्कान - प्रियंका साहू, दिन का सबसे बढिय़ा उत्तर - तृप्ति खिचारिया, बेस्ट वॉक - शिवाली भोसले, बेस्ट हेयर स्टाइल-वैष्णवी गंगने, शो में बेस्ट आंसर - रितु ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

फिनाले में पहुंचे सभी प्रतियोगियों ने अपने घर से ही दक्षिण भारतीय, मराठी, बंगाली, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती पारंपरिक वस्त्रों, साज सज्जा और आभूषणों के साथ अपना प्रदर्शन दिया। ग्रैंड फिनाले में जज के तौर पर  शीतल उपाध्याय  (मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड टॉपर), दीपा मेश्राम  (अदा मिसेज इंडिया क्लासिक-2020), नम्रता प्रियदर्शनी  (मिस इंडिया 2019) उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि  के रूप में संस्था के संरक्षक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रकाश इंडस्ट्रीज रायपुर)  रवीन्द्र सिंह  , मिथलेश  यादव (संयोजक), मिस वीना सेंद्रे  (मिस इंटरनेशनल क्वीन-2019), फैशन डिजाइनर  सौरभ यादव, भाव्या चंद्राकर  (राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्लासिक कलाकार) ऑनलाइन के माध्यम से मौजूद रहे। कु. आरू साहू  ( बाल लोक गायिका व ब्रांड एंबेसडर फ्यूचर द युथ फाउंडेशन ) एवं अनिल सिन्हा (फूफू के गोठ फेम) ने  वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिए विजेताओं की घोषणा  की।

फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन के संरक्षक रविन्द्र सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं, इसलिए जरूरी है कि युवा शक्ति को आगे बढ़ाया जाए।  प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।

संयोजक मिथिलेश यादव ने विजेताओं को बधाई दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के अध्यक्ष रघुवीर यादव ने भी सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संस्था के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उन्हें सही मंच देना है। यही कारण है कि हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के  प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। हमारी कोशिश है कि देश के युवा विश्व स्तर पर अपना प्रदर्शन करें। हमारी संस्था के हर सदस्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है। हम संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हंै। मुख्य आयोजकों में संस्था के अध्यक्ष रघुवीर यादव सहित, उपाध्यक्ष स्नेहा बांधे, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर भास्कर साहू, दिव्या घोंघरे  के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ज्ञात हो कि फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन पिछले  कई वर्षों से युवाओं के लिए  कार्यक्रम करती आ रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की धरोहर को संजोए रखने के लिए स्थानीय कलाकारों को अवसर  देती आई  है  तथा समय-समय पर उनका सम्मान भी  करती आई हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news