राष्ट्रीय

'जागो' और सिख समुदाय का सुखबीर बादल के खिलाफ प्रदर्शन
02-Sep-2020 7:38 PM
'जागो' और सिख समुदाय का सुखबीर बादल के खिलाफ प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 02 सितंबर (वार्ता)। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के गायब होने के मामले में जागो पार्टी और सिख समुदाय के लाेगों ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने श्री बादल की पत्नी एवं केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के 12, सफदरजंग रोड स्थित निवास के पास शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करके अपना रोष व्यक्त किया।

इस दौरान 'जागो' पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जपुजी साहिब, चौपई साहिब और वाहेगुरु गुरमंत्र का पाठ करने के बाद श्री बादल की जमीर जागने और उनके पश्चाताप के लिए अरदास की। पार्टी के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता परमिंदर पाल सिंह ने अरदास करवायी।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगी होने एवं कोरोना महामारी का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर से चेतावनी देना शुरू कर दिया तो श्री जीके ने लोगों से नारेबाजी न करने और बेरिकेड्स के पास जाकर शांति से पाठ और अरदास करने को कहा। इस दौरान श्री जीके ने आरोप लगाया कि श्री बादल के कहने पर और उनकी जानकारी में यह सब कुछ हुआ है।

शिरोमणि कमेटी छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर बड़े लोगों को बचा रही है। श्री जीके ने मांग की कि उन्हें आधिकारिक तौर पर लापता किए गए स्वरूपों का पता बताया जाए ताकि सिख पंथ स्वरूपों की संभाल कर सकें ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news