खेल

घास खा लूंगा लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाऊंगा-अख्तर
07-Aug-2020 7:02 PM
घास खा लूंगा लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाऊंगा-अख्तर

नई दिल्ली, 7 अगस्त। दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने अपने देश की सेना के बजट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से कहा कि वह पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाने के लिए घास तक खाएंगे।

44 साल के अख्तर ने एआरवाई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, अगर अल्लाह कभी मुझे अधिकार देता है, तो मैं खुद घास खाऊंगा लेकिन सेना का बजट बढ़ा दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

पूर्व पेसर ने कहा, मैं अपने सेना प्रमुख को अपने साथ बैठने और निर्णय लेने के लिए कहूंगा। यदि बजट 20 प्रतिशत है, तो मैं इसे 60 प्रतिशत करूंगा। यदि हम एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो नुकसान हमारा ही है।

इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 175,000 पाउंड के अनुबंध को ठुकरा दिया था ताकि वह कारगिल युद्ध में लड़ सकें। भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था।

पाकिस्तान के टेनिस स्टार ऐसाम उल हक ने ट्विटर पर शोएब अख्तर के साथ तस्वीर को शेयर करते इस दान के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा- शोएब अख्तर भाई यह खास हेलमेट दान देने के लिए शुक्रिया। इस हेलमेट को 15 साल पहले शाहरुख खान ने साइन करके आपको दिया था, जब आप मैन ऑफ द मैच बने थे। इस पर शोएब ने जवाब देते लिखा- यह दान एक खास वजह के लिए है।

उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर 2008 में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। उन्होंने दिल्?ली डेयरडेविल्?स (दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 3 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए टीम को जीत दिला दी थी। इस मैच में केकेआर ने 133 रन बनाए थे, जबकि दिल्ली 110 रन पर बना सकी थी।

शोएब को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था, जबकि शाहरुख खान ने अपनी ओर से यह साइन किया हुआ हेलमेट रावलपिंडी ऐक्सप्रेस को गिफ्ट किया था।

करियर में 46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लेने वाले अख्तर ने कहा था, नॉटिंघम के साथ मेरा 175,000 पाउंड का अनुबंध था। फिर 2002 में मेरा एक और बड़ा अनुबंध था। जब कारगिल हुआ तब मैंने दोनों को छोड़ दिया। उन्होंने 15 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 19 विकेट भी लिए हैं। (navbharattimes.indiatimes.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news