खेल

कोहली के कारण बाबर के साथ होती है नाइंसाफी-हुसैन
06-Aug-2020 6:05 PM
कोहली के कारण बाबर के साथ होती है नाइंसाफी-हुसैन

मैनचेस्टर, 6 अगस्त। लंबे समय से क्रिकेट के दिग्गज और फैंस पाकिस्तान के बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से करते आए हैं। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि पाकिस्तान के टेस्ट के उपकप्तान बाबर आजम के साथ विराट कोहली के कारण नाइंसाफी हो रही है। बाबर को वह तारीफ नहीं मिल रही जिसके वह हकदार हैं। नासिर ने यह बात इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कही।

नासिर हुसैन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह एक शर्म की बात है और यह पाकिस्तान के घर से दूर खेलने का एक रिजल्ट है। पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा हुआ है। वह इससे बाहर नहीं आ रहा और आईपीएल क्रिकेट नहीं खेल रहा है। वह भारत के साथ नहीं खेल रहा है।

बाबर आजम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर यहीं बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो हर कोई बात कर रहा होता। लेकिन भारतीय कप्तान नहीं बाबर आजम हैं तो कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा। 2018 से उनका औसत 68 है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, वह एलिगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमस, जो रूट) के बारे में बात करते रहते हैं। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम बेशक इसका हिस्सा हैं।

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने भी सीरीज की शुरुआत से पहले ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टेस्ट टीम के उपकप्तान बाबर आजम भारतीय विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की श्रेणी के ही बल्लेबाज हैं। अजहर अली ने कहा था कि बाबर ने टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए काफी मेहनत की है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हुआ। पहले दिन बारिश की वजह से केवल 49 ओवर का ही खेल हो पाया लेकिन इस दौरान ही बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परिचय देते हुए अर्धशतक बनाया। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news